Bollywood: 'वेलकम' एक्टर मुश्ताक खान हुए किडनैप, 12 घंटे तक बंदी बनाकर रखा गया

Mushtaq Khan Kidnapped: फिल्म 'वेलकम' में नजर आ चुके एक्टर मुश्ताक खान के अपहरण का खुलासा हुआ है। एक्टर को दिल्ली-मेरठ हाईवे से अगवा किया गया था और उनसे 2 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी।;

Update: 2024-12-11 06:09 GMT
Mushtaq Khan kidnapped
मुश्ताक खान 'वेलकम' और 'स्त्री 2' में नजर आ चुके हैं।
  • whatsapp icon

Mushtaq Khan Kidnapped: हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन-एक्टर सुनील पाल के किडनैपिंग की खबर आई थी जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था। एक्टर ने खुलासा किया था कि किडनैपर्स ने उनसे 7.5 लाख की फिरौती मांगने के बाद उन्हें छोड़ा था। इसी बीच एक और नामचीन एक्टर मुश्ताक खान के अपरहण की भी खबरें आ रही हैं। एक्टर के करीबी ने दावा किया है कि एक इवेंट के बहाने उनका भी अपहरण हुआ और उनसे 2 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई।

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'वेलकम' में बल्लू के किरदार में नजर आ चुके एक्टर मुश्ताक खान के किडनैपिंग की आपबीती उनके बिजनेस पार्टनर शिवम यादव ने सुनाई है। उन्होंने बताया कि एक्टर को एक इवेंट में बुलाया गया था और इस बहाने दिल्ली-मेरठ हाइवे से अगवा कर लिया। ये मामला 20 नवंबर का बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Sunil Pal: 'इवेंट के नाम पर किया किडनैप, 20 लाख की फिरौती मांगी', सुनील पाल ने अपहरण की सुनाई आपबीती

दिल्ली-मेरठ हाइवे से हुए किडनैप
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिवम ने बताया कि मुश्ताक खान को फ्लाइट टिकट के साथ एक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था और उनके खाते में एडवांस पेमेंट भी भेजी गई थी। जब अभिनेता दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो उन्हें एक कार में बैठने के लिए कहा गया, जो उन्हें दिल्ली के बाहरी इलाके, बिजनौर के पास ले गई।

उनके बिजनेस पार्टनर शिवम ने बताया कि अपहर्ताओं ने मुश्ताक को करीब 12 घंटे तक प्रताड़ित किया और 1 करोड़ की फिरौती मांगी। उन्होंने आगे बताया कि अपहरणकर्ताओं ने अभिनेता और उनके बेटे के खाते से ₹2 लाख से अधिक वसूल लिए थे।

ये भी पढ़ें- Sunil Pal Missing: सुनील पाल हुए थे किडनैप! 24 घंटे से लापता कॉमेडियन के घर लौटने पर पत्नी का खुलासा

वहीं जब मुश्ताक को सुबह-सुबह अज़ान की आवाज़ सुनाई दी तब उन्हें एहसास हुआ कि पास में एक मस्जिद होगी और वो वहां से भाग गए। इसके बाद उन्होंने घर पहुंचने के लिए अन्य लोगों और पुलिस से मदद मांगी। शिवम ने बताया कि घर लौटते ही एक्टर ने बिजनौर में एफआईआर दर्ज कराई। उनके पास फ्लाइट टिकट, बैंक खाते,  हवाई अड्डे के पास के सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य सबूत हैं। 

Similar News