Pushpa 2 The Rule OTT Release Date: 'पुष्पा 2: द रूल' साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन गई है। 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया है। हर दिन कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ रही 'पुष्पा 2' को लेकर फैंस अब इसके ओटीटी रिलीज के इंतजार में हैं। वहीं रूमर्स फैले हुए हैं कि ये फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है। अब मेकर्स ने इसको लेकर बड़ी हिंट दी है। ये फिल्म ओटीटी पर कब आएगी, आइए जानते हैं मेकर्स ने क्या कहा।
ओटीटी रिलीज पर मेकर्स ने दी हिंट
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 9 जनवरी 2025 को रिलीज किए जाने की अफवाहें फैली हुई हैं। लेकिन अब पुष्पा 2 द रूल के प्रोडक्शन हाउस यानी माइथ्री मूवीज़ ने सोशल मीडिया पर इन अफवाहों को खंडित किया है। ओटीटी पर रिलीज होने की बात को नकारते हुए मेकर्स ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर बताया कि ये फिल्म थिएट्रिकरल रिलीज के 56 दिनों तक किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी।
पोस्ट में लिखा है- "पुष्पा 2: द रूल की ओटीटी रिलीज के बारे में अफवाहें उड़ रही हैं। लेकिन इस सबसे बड़े हॉलिडे सीज़न में आप फिलहाल पुष्पा 2 को बड़े स्क्रीन पर ही एंजॉय करें। ये 56 दिनों से पहले किसी भी ओटीटी पर नहीं आएगी! अभी पुष्पा का फायर केवल थिएटर्स वर्ल्डवाइड में है।"
यानी फिल्म थिएट्रिकल रिलीज के दो महीने बाद ही किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे सकेगी। इससे पहले मेकर्स केवल बॉक्स ऑफिस कलेक्श पर फोकस कर रही है। बता दें, अब तक पुष्पा 2 भारत में कुल 5 भाषाओं में 1000 करोड़ रुपए कमा चुकी है। वहीं वर्ल्डवाइड इसने 1600 करोड़ का कलेक्शन किया है।