India's Gor Latent: विवादों के बीच कहां हैं समय रैना? महाराष्ट्र साइबर सेल ने कॉमेडियन को दोबारा भेजा समन

Where is Samay Raina who is again summoned by Maharashtra Cyber Cell
X
समय रैना अपने शो 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' में अश्लील टिप्पणी को लेकर विवादों में हैं।
Samay Raina: कॉमेडियन समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल ने दोबारा समन जारी करते हुए 19 मार्च को अपना बयान दर्ज कराने को कहा है। अश्लील टिप्पणी विवाद के बीच समय रैना कहां चले गए, इसे लेकर फैंस सवाल खड़े कर रहे हैं।

India's Got Latent row: यूट्यूब कॉमेडी शो 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' में अश्लील टिप्पणी को लेकर बढ़े विवाद के बाद से ही समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया समेत कई यूट्यूबर्स पर महाराष्ट्र साइबर सेल की तलवार अटकी है। अब इस मामले में समय रैना को साइबर सेल ने फिर से समन जारी किया है।

विभाग ने सोमवार को समन भेजते हुए रैना से पूछताछ के लिए 19 मार्च को पेश होने का आदेश दिया है। इससे पहले 17 मार्च को उन्हें पेश होने को कहा गया था लेकिन रैना उपस्थित नहीं हुए। इस बीच सोशल मीडिया पर चिंता बढ़ी हुई है कि सालों से फैंस को एंटरटेन करने वाले कॉमेडियन समय रैना आखिर विवाद के बाद कहां चले गए हैं?

कहां हैं समय रैना?
फैंस को चिंता है कि आखिर समय रैना को दोबारा कब देखा जा सकता है और वह इस वक्त कहां हैं। ऐसे में जानकारी सामने आई है कि रैना इस वक्त विदेश में हैं और अपने इंटरनेशनल शो के लिए व्यस्त हैं। शुरुआत में उन्होंने महाराष्ट्र साइबर सेल को हवाला दिया था कि वह USA और कनाडा में अपने काम की कमिटमेंट की वजह से वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान देने के लिए तैयार हैं। लेकिन सेल ने इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने को कहा था। जिसके बाद अब उन्हें दोबारा समन भेजते हुए 19 मार्च को उनके सामने उपस्थित होने को कहा है।

ये भी पढ़ें- रणवीर अल्लाहबादिया को SC से राहत: दोबारा शुरू कर सकेंगे पॉडकास्ट; कोर्ट में बोले- 'ये मेरी रोजी-रोटी का एकमात्र सहारा'

विवादित एपिसोड की वजह से शो हुआ बंद
बता दें, 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर गहराया ये विवाद शो में अश्लील टिप्पणी और कॉमेडी को लेकर हुआ है। 8 फरवरी 2025 को समय रैना के यूट्यूब चैनल पर शो का एक एपिसोड प्रसारित हुआ था जिसमें यूट्यूब-पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से उसके पेरेंट्स की इंटिमेसी को लेकर भद्दा सवाल किया था। इसके अलावा शो में जज पैनल पर शामिल हुईं यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा ने भी गाली-गलौच की भाषा का उपयोग कर कॉमेडी की थी। इसके बाद से ही देशभर में इस शो और तमाम यूट्यूबर्स को लेकर आक्रोश फैल गया था और उनके खिलाफ कई राज्यों में शिकायतें दर्ज हुई थीं।

भारी आलोचनाओं का सामना करने के बाद समय रैना ने अपने यूट्यूब से इस शो के सभी एपिसोड्स डिलीड कर दिए। अब ये शो बंद हो चुका है। वहीं रणवीर अल्लाहबादिया ने भी सोशल मीडिया पर फैंस से माफी मांगी थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story