Yami Gautam: पिता को पहला नेशनल अवॉर्ड मिलते देख इमोशनल हुई यामी गौतम, कहा- 'मुझे आप पर बहुत गर्व है'

Yami Gautam: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम अपनी शादार फिल्मों से लोगों को दिवाना बनाती रहती हैं। इसी बीच उनके पिता मुकेश गौतम को नेशनल अवॉर्ड मिला है। वहीं इस सम्मान से पिता को सम्मानित होते देख एक्ट्रेस भावुक हो गई। ऐसे में अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुशी जाहिर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।
यामी गौतम के पिता को मिला 70वां नेशनल अवॉर्ड
दरअसल, 8 अक्टूबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का आयोजन हुआ। जिसमें कई दिग्गज कलाकारों को इस आवार्ड से सम्मानित किया गया। इनमें से यामी गौतम के पिता मुकेश गौतम का नाम भी शामिल है। हालांकि, यह उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड है। बता दें, मुकेश गौतम को 'बागी दी धी' के लिए 70वां नेशनल अवॉर्ड में बेस्ट पंजाबी फिल्म का अवॉर्ड मिला है।
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जाहिर की खुशी
ऐसे में अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पक एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें लिखा कि 'ये बहुत ही इमोशनल मोमेंट है। मेरे पिता मुकेश गौतम को उनकी फिल्म 'बागी दी धी' के लिए निर्देशक के रूप में पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। हालांकि, मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं। लेकिन मुझे अपने पिता पर बहुत गर्व है। यहां तक पहुंचने के लिए मेरे पिता ने बहुत संघर्ष किया है और मैंने उनकी संघर्ष की जर्नी देखी है, लेकिन इसके बाद भी काम को लेकर उनका पैशन कम नहीं हुआ। पापा....परिवार वालों को आप पर बहुत गर्व है।'
यामी गौतम का करियर
अगर यामी गौतम ने अपने करियर की बात करें, तो उन्होंने टीवी शो से अपने करियर की शुरुआत टीवी की थी। लेकिन इसके बाद उन्होंने फिल्मों में अपना डेब्यू किया और अब एक्ट्रेस को हर कोई जानता है। यामी को आखिरी बार 'आर्टिकल 370' में देखा गया था।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS