Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 25 December Spoiler: राजन शाही का मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai ) के आज के एपिसोड की शुरुआत दादी-सा और संजय से होती है , जहां आपको जमकर ड्रामा, सस्पेंस और रोमांस देखने को मिलेगा। सीरियल के पिछले एपिसोड में बताया गया है कि दोनों परिवार जयपुर गए है, जहां वह एक ही होटल में में रुकते है।
आज के एपिसोड में दोनों परिवार के बीच डाइनिंग टेबल को लेकर खूब तू-तू मैं-मैं होती है। तभी वहां अभिरा अपने नए हेयर कट के साथ एंट्री करती है, जिसे देखकर सभी घर वाले हैरान रह जाते हैं। तभी अरमान-अभिरा के पास जाता है, तब अभिरा उसे कहती हैं कि ये मार 2.0 वर्जन है, अब आप सभी पुरानी अभिरा को भूल जाइए वो कभी वापिस नहीं आएगी। ऐसे में अरमान अभिरा को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करता है और एक नई शुरुआत की बात कहता है। तभी मनीष, अबीर के बीच फैंस को लेकर झगड़ा होने लगता है। इसके अलावा इन दिनों सीरियल में अबीर और चारु की लव स्टोरी एक नया मोड़ लेती हुई नजर आ रही है।
ये भी पढ़े-ः Anupamaa Spoiler: क्या है प्रेम और प्रार्थना के बीच रिश्ता? दोनों को गले लगते देख अनुपमा को लगेगा झटका!
अंजान लड़की ने अरमान को किया प्रपोज
गोयनका और पोद्दार फैमिली के बीच फुटबॉल मैच को लेकर जमकर हंगामा होता है और दोनों परिवार एक-दूसरे को हराने का चैलेंज देते हैं। इस बीच अरमान-अभिरा आपस में बात कर रहे होते है, तभी वहीं कोई अंजान लड़की आकर अरमान को प्रपोज करती है। जिसे देख अभिरा खूब जलती है और वहां से चिड़ कर चली जाती है।
अबीर ने चारु से किया प्यार का इजहार
अबीर इन दिनों चारु को इंप्रेस करते हुए देखा जा रहा है। चारु को बाहर काम करता देख अबीर उसके पास जाता है और कहता है कि भला छुट्टी पर भी कौन काम करता है। तब चारु अबीर को कहती है कि मुझे दोनों परिवार की लड़ाई में कोई इंटरस्ट नहीं है, इससे अच्छा में अपना काम कर लूं। इसपर अबीर कहता है कि उन दोनों की सोच कितनी मिलती-जुलती है। इसलिए मैं तुम्हें पसंद करता है। लेकिन चारु अबीर के प्रपोजल को समझ नहीं पाती है, तभी वहां अरमान की मां आ जाती है और उसे अबीर से दूर रहने को कहती है।
अबीर और मनीष की दूरिया होंगी कम
सुबह, दोनों परिवार के बीच फुटबॉल मैच होता है। इस मैच में अबीर अपने बी-नानू के साथ मिलकर पोद्दार परिवार को हरा देते हैं। ऐसे में अबीर अपने बी-नानू को कसकर लगे लगा लेता है, जिसे देख अभिरा और रूही बहुत खुश होते है।