Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 5 January Spoiler: स्टार प्लस के टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)' में इन दिनों अभिरा-अरमान की जिंदगी में भंयकर तमाशा हो रहा है। अबीर के एक्सीडेंट करने वाले शख्स के नाम से पर्दा उठने के बाद अभिरा की जिंदगी में तूफान आने वाला है।
जी हां... अब YRKKH कि कहानी में एक नया मोड़ आने वाला है। एक बार फिर अरमान अभिरा अपने परिवारों की बीच पिस जाएंगे। जहां अभिरा अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए अपनी सांस के खिलाफ केस लड़ेगी, तो वहीं अरमान अपनी पत्नी और मां के बीच धर्मसंकट में फंस बुरी तरह फंस जाएगा। आइए जानें कि आने वाले एपिसोड में आखिर क्या होगा?
अभिरा से माधव छुपाएगा बड़ा राज
बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि माधव के सामने विद्या का सच सामने आ जाता है, लेकिन वह अभिरा-अरमान के रिश्ते को बचाने के लिए यह सच्चाई सभी से छुपाने को कहती है। वहीं, चाची-सा अभिरा को बता देती है कि कावेरी ने अरमान को 8 दिनों को अल्टीमेटम दिया था और यदि तुम घर वापस नहीं लौटी तो वो अरमान को फर्म से निकाल देगी। इसपर अभिरा बोलेती है कि वह अरमान का साथ जरूर देगी।
ये भी पढ़ेः- YRKKH Spoiler: अबीर के एक्सीडेंट से अरमान-अभिरा की जिंदगी में आएगा नया मोड़, क्या विद्या छुपा पाएगी सच?
अरमान को दिल कि बात कहेगी अभिरा
आज के एपिसोड की शुरुआत पोद्दार परिवार से होती है। यहां सब एक-दूसरे को न्यूईयर की बधाई देते है और तभी काबेरी अरमान को पूछती है कि वो लड़की ने क्या जवाब दिया है। इस बीच अभिरा वहां पहुंच जाती है और कहती है कि लड़की खुद अपना जवाब देने आ गई है। अभिरा अपने दिल की बात कह ही रही होती है, तभी वह विद्या से अर्शीवाद लेने के लिए झुकती है और उसके पैर में एक पायल देख कर समझ जाती है कि अबीर का एक्सीडेंट मां ने ही किया है और वह विद्या से सच बोलने के लिए कहेगी।
अभिरा के पैरों में गिरकर माफी की भीख मांगेगी विद्या
अभिरा के ये सब बोलने पर विद्या अपना सच नहीं छुपा पाती है और रोते-रोते सब बोल देती है। साथ ही वह अभिरा के पैरों में गिड़-गिड़ाकर माफी की भीख मांगती है और कहती है उसे तो पता भी नहीं था कि वह अबीर है। वह उसे बचाने गई थी लेकिन पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर वह घबरा गई और वहां से निकल गई।
ये भी पढ़ेः- YRKKH: राजन शाही के शो में आया नया Twist! अबीर के एक्सीडेंट ने बदल दी कहानी की दिशा, अरमान-अभिरा का हो पाएगा मिलन?
माधव और पोद्दार परिवार को फटकार लगाएगा मनीष
इस दौरान मनीष भी पोद्दार हाउस पहुंच जाता है और ये सब सुनकर विद्या को कहता है कि आपको क्या लगा कि पति पुलिस में तो आप बच जाएंगी। लेकिन नहीं अब में तुम्हें सजा दिलाकर ही मानूंगा। तभी विद्या बेहोश हो जाती है और मनीष कहता है डॉक्टर को बुलाओ फिर में पुलिस को बुलाऊंगा। इस बीच, मनीष को स्वर्णा फोन करती है और बताती है कि अबीर की हालत काफी खराब है वह उसे संभाल नहीं पा रहे है।
अबीर के गुनहगार का खुला राज
अबीर अपनी लाचार हालत के कारण बुरी तरह टूट जाता है और खड़ा होने की कोशिश करता है लेकिन इसके चक्कर में वह बेड से गिर जाता है। तभी वहां अभिरा और मनीष पहुंचते है और उसे समझाने की कोशिश करते है और अबीर कहता है कि मेरी ये हालत करने वाले शख्स को मैं छोड़ूगा नहीं।
इसपर अभिरा अबीर को उसके गुनहगार के बारें में बता देती है। अब शो में आगे देखना बेहद दिलचस्प होगा कि अभिरा किसका साथ देगी और क्या वह अरमान के खिलाफ जाकर अपने भाई को इंसाफ दिला पाएगी? ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल के ऐसी ही ट्वस्टि और ड्रामा को जानने के लिए बने रहे हरिभूमि के साथ।