Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 9 January Spoiler: टीवी का पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)' अब एक नए मोड़ पर आ गया है। समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर इस शो के लेटेस्ट ट्रैक में एक-दूसरे से अलग हो जाएंगे। दरअसल, आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि विद्या को अबीर के एक्सीडेंट के केस में कोर्ट सजा सुनाता है, जिससे अरमान पूरी तरह टूट जाता है। इस बीच, अरमान-अभिरा को तलाक दे देता है। अब शो में एक लीप आने की संभावना जताई जा रही है, जिससे कहानी में बड़ा बदलाव आने वाला है। आइए देखें की सीरियल की आगे की कहानी अब क्या नया दिलचस्प ट्विस्ट आने वाला है।  

लीप के बाद होगा नया ट्विस्ट
जैसा कि शो में बताया गया है, अब अभिरा कोर्ट में विद्या के खिलाफ सीसीटीवी फुटेज पेश करेगा, जिसमें दिखाया जाएगा कि विद्या ने अबीर को टक्कर मारी थी। इसके चलते विद्या को 10 साल की सजा सुनाई जाती है। वहीं, अरमान, अपनी पत्नी अभिरा पर उसका परिवार तोड़ने का आरोप लगाएगा और उसे तलाक के पेपर भेज देगा। इसके बाद शो में एक छोटा लीप आएगा, जिसमें अभीरा और अरमान की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी।

ये भी पढ़े-ः YRKKH Maha Twist: विद्या को 10 साल की सजा, क्या होगा अरमान-अभिरा का तलाक?

रूही बनी अभिरा का सहारा 
कोर्ट रूम ड्रामे के बाद अभिरा-अरमान का बाहर सामना होता है। जहां अभिरा, अरमान को झूठ का सहारा मन लेने के लिए थैंक्यू बोलेगी लेकिन अरमान उसे डिवॉर्स पेपर्स थमा देता है। इससे अभिरा पूरी तरह टूट जाती है और बेशुद चलने लगती है, जिससे उसे चोट लगने वाली होती है कि तभी रूही इसे सपोर्ट करती नजर आएगी। रूही अभिरा को बोलेगी की तुम हमारे परिवार को सपोर्ट कर रही हूं मैं लेकिन दादी-सा ने दक्ष के कारण मेरे पैर बांध दिए है। इसपर अभिरा कहती है कि तुम इसके बीच में मत आओ मेरी शादी तो टूट ही रही हैं। लेकिन तुम अपनी शादी को बचाओ। 

ये भी पढ़ेः- अभिरा-अरमान के बीच बढ़ी दूरियां! क्या विद्या के खिलाफ केस से टूट जाएगा उनका रिश्ता?  

अभीर वापस लेगा केस 
लीप के बाद, अबीर अपनी बहन की शादी बचाने के लिए केस वापस ले लेगा। इसके साथ ही, रूही और रोहित का बेटा दक्ष बड़ा हो जाएगा। अरमान और अभीरा एक-दूसरे से दूर होकर अपनी अलग जिंदगी बिताने लगेंगे। हालांकि, मेकर्स ने इस लीप के बारे में अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

शो में आने वाले इस लीप और दिलचस्प स्टोरी ट्रैक के बाद दर्शकों को शो में और भी ड्रामा देखने को मिल सकता है। ऐसे ही ये रिश्ता क्या कहलाता है कि दिलचस्प और इंट्रस्टिंग ट्विस्ट को जानने के लिए बने रहे हरिभूमि के साथ।