Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Update: स्टार प्लस का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है। इस ट्विस्ट के बाद सीरियलमें एक छोटे से लीप की खबरे हैं, जिसके चलते अभिरा-अरमान अलग हो जाएंगे। शो के बीते एपिसोड में आपने देखा था कि बदलें की आग में जलती विद्या अरमान से अभिरा को बर्बाद करने का वादा लेती है।
वहीं, दूसरी ओर अभिरा अपने रिश्ते को ठीक करने की कोशिश करती है। लेकिन अरमान अपनी मां की बेज्जती का बदला लेने के लिए अभिरा के पीछे हाथ-धोकर पड़ जाता है। इस दौरान अभिरा की जान तक जोखिम में आ जाएगी। अब आगे देखना दिलचस्प होगा कि आखिर अभिरा को मुश्किल में देख अरमान अपनी मां का साथ देगा या फिर अपनी पत्नी की जान बचाएगा।
ये भी पढ़े-ः YRKKH: अभिरा की दुनिया उजाड़ेगा ये शख्स, अब विद्या और अरमान काया करेंगे? जानें
अबीर-चारू-कियारा के बीच शुरू होगा लव ट्रायंगल
आज के एपिसोड की शुरुआत में आप देखेंगे कि रूही अपने भाई अबीर और सीरा के साथ बाहर किसी रेस्टोरेंट में जाती है। तभी वहां उन्हें पोद्दार परिवार के सभी बच्चे मिलते है। इसपर कियारा उन्हें जॉइन करने को कहती है, लेकिन चारू अपने काम में बिजी रहती है, जिसे देख अबीर के होश उड़ जाते है।
अबीर चारू को मैसेज करता है कि वह बहुत सुंदर लग रही है, लेकिन वह मैसेज चारू की वजह गलती से कियारा को सेंड हो जाता है, जिससे दोनों में एक नई गलतफहमी पैदा हो जाएगी। लेकिन अब इन तीनों के बीच शुरू हो रहे इस लव ट्रायंगल से कहानी काफी दिलचस्प होने वाली है, जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होगा।
कॉलेज में अभिरा का बनेगा तमाशा
कॉलेज में सभी बच्चे इस केस के बाद अभिरा को खूब खरी-खूटी सुनाते है। इस बीच अभिरा क्लास में जाती है, तो वहां अरमान अभिरा को सभी के सामने खूब फटकार लगाता है। इससे सभी बच्चे अभिरा पर हंसने लगते है। इससे अभिरा बुरी तरह टूट जाती है।
मौत के मुंह में फंसी अभिरा
इसके बाद अभिरा कॉलेज के एक कमरे में चली जाती है, जहां वह गलती से लॉक हो जाती है। कमरे में लाइट भी नहीं होती है, जिससे उसे सांस लेने में कठिनाई होती है। इस स्थिति में वह धीरे-धीरे बेहोश हो जाती है। तभी अरमान वहां पहुंचता है और वह अभिरा को बचाने की कोशिश करता है।