Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 29 Decmeber: समृध्दि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)  में इन दिनों भयंकर तमाशा चल रहा है। पिछले एपिसोड में देखा गया था कि अबीर सेंटा बनकर पार्टी में जाता है और जूस में शराब मिला देता है। जिसके कारण पूरा परिवार नशे में डूब जाता है। वहीं, अभिरा-अरमान की दूरियां खत्म हो जाती है और अरमान से अभिरा अपने दिल की बात कह देती है, जिससे अरमान काफी खुश हो जाता है।

लेकिन सीरियल की दुनिया में तमाशा न हो ऐसा कैसा हो सकता है? जी हां.. अब तक दोनों परिवार थोड़ें समय के लिए शान्त थे। लेकिन अबीर से एक बहुत बड़ी गलती हो जाती है, जिसके कारण एक बार फिर दोनों परिवार के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं होती है और बी-नानू अबीर की कॉलर पकड़कर उसे खूब फटकार लगाते है। आइए जानें कि आखिर अबीर ने ऐसी कौन-सी गलती कर दी । 

ये भी पढ़े-ः YRKKH Spoiler: क्रिसमस पार्टी में करीब आएंगे अरमान-अभिरा, करेंगे सारी हदें पार? देखें नया Twist

कियारा की इज्जत पर हाथ डालेगा अबीर? 
क्रिसमस पार्टी के बाद दोनों परिवार पूरी तरह से रात में शराब के नशे में होते है और सब सोने चले जाते है। लेकिन आज शो एपिसोड में आप देखेंगे कि कियारा अबीर के कमरे में सुबह-सुबह देखी जाती है, जिससे अबीर भड़क जाता है और उसे डांटने लगता है। तभी विद्या वहां पहुंचकर सीधा अबीर को थप्पड़ जड़ देती है और उसपर कियारा के साथ बहसलूकी का इंजाम लगा देती है। लेकिन अभिरा अपने भाई का सपोर्ट करती है और इसमें अरमान उसका साथ देता है। जिससे पोद्दार परिवार अरमान को खूब सुनाते है और उसे जोरों का गुलाम कहने लगते हैं। 

कियारा ने सच से उठाया पर्दा 
दोनों परिवार के बीच झगड़ा होता देख कियारा बहुत सहम जाती है लेकिन पुलिस केस और कोर्ट की बात सुनकर वह परिवार को पूरी सच्चाई बताती है। वह बोलती है कि अबीर के कमरे में मैं खुद गई थी कॉन्सर्ट के VIP पास लेने के लिए लेकिन नशे के कारण में वहीं गिर गई थी और सो गई। सुबह जब मेरी और अबीर की नींद खुली और कमरे में मुझे देख अबीर गुस्सा होने लगा। 

ये भी पढ़ेः- YRKKH Spoiler: अंजान लड़की के कारण अभिरा-अरमान के रिश्ते में आएगी दरार! चारु से अबीर कहेगा दिल की बात

क्या अरमान अपना वादा कर पाएगा पूरा? 
सच्चाई बाहर आने के बाद अरमान अभिरा को वादा करता है कि विद्या, अबीर से माफी मांगेगी। लेकिन अबीर जब विद्या को कहता है कि दोनों परिवार के बीच पहले से ही काफी तनाव है और आपने बिना किसी गलती के अबीर पर इतना गंदा इल्जाम लगाया है। इसलिए अब आपको अभिरा से मांफी मांगनी होगी। इससे वह काफी शॉक्ड हो जाती है। अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर विद्या अबीर से मांफी मांगेगी या नहीं? 

प्रीकैपः- अरमान को दूसरा मौका देगी अभिरा 
ये रिश्ता क्या कहलाता है कि शो के ट्रैक में आप देखेंगे कि अभिरा और अरमान की नजदीकियां वापस बढ़ने लगी है और अभिरा उनके रिश्ते को सुधारने के लिए दूसरा मौका देने के लिए सोचने लगी है। साथ ही वह अरमान के साथ वापस सब ठीक करके एक-साथ रहेगी। ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल कि ऐसे ही मजेदार ट्विस्ट जानने के लिए हरिभूमि के रिटन अपडेट के साथ बने रहे हैं।