YRKKH Spoiler 17 Sept: अभिरा-अरमान की टूटेगी शादी, फूफा-सा पर हाथ उठाएगा मनीष गोयनका

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि विद्या सबके सामने बता देगी कि अभिरा कभी मां नहीं बन सकती हैं और ये सुनकर सभी हैरान हो जाएंगे।;

Update:2024-09-17 11:38 IST
अभिरा-अरमान की टूटेगी शादी, फूफा-सा पर हाथ उठाएगा मनीष गोयनकाYRKKH Spoiler 17 Sept
  • whatsapp icon

YRKKH Spoiler 17 Sept: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों एक भयंकर हंगामा चल रहा है। अभिरा और अरमान की शादी की रस्मों में हर रोज एक नई मुश्किलें आ रही हैं। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि रूही अरमान को बता देती है कि अभिरा कभी मां नहीं बन सकती हैं और ये सुनकर अरमान टूट जाता है।  

रूही चलेगी नया चाल 
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां एक अभिरा की सच्चाई जानने के बाद अरमान सोच में पड़ जाएगा। वहीं दूसरी तरफ रूही अभिरा की सच्चाई सबके सामने लाने के लिए एक नया चाल चलेगी। वह किसी तरह से घरवालों के सामने अभिरा की सच्चाई लाने की कोशिश करेगी और वह इसमें सफल हो जाएगी। रूही अभिरा की रिपोर्ट को विद्या के सामने रख देगी और वो विद्या पेपर्स विद्या देख लेगी। 

अभिरा की सच्चाई बताएगी विद्या
हालांकि, ये सच्चाई जानने के बाद विद्या सीधे अभिरा की पास जाएगी। तब अभिरा चाची-सा से अपने हाथों में अरमान नाम लिखा रही होगी। इस बीच विद्या आएगी और चाची-सा सा से नाम लिखवाने से मना कर देगी। इसके बाद वह रिपोर्ट पूरे घरवालों को दिखाएगी और अभिरा से सवाल करेगी। लेकिन अभिरा कुछ नहीं बोलगी और फिर वह सबको बताएगी कि अभिरा कभी मां नहीं बन पाएगी। ये सुनकर अरमान अपनी मां को शांत करवाने लगेगा। 

अभिरा-अरमान की टूटेगी शादी
इसके बाद अरमान भी सबको बताएगा कि उसे ये बात पता है। इस बीच उसकी और दादी-सा की बहस हो जाएगी। अभिरा भी सच जानकर हैरान हो जाएगी और बेहोश होने लगेगी। इस दौरान दादी-सा अरमान से कहेंगी कि अब इस शादी का कोई फायदा नहीं हैं। तब अरमान भी उनसे कहेगा कि शादी के प्यार के लिए की जाती है, न की किसी फायदे के लिए। वहीं फिर फूफा-सा अभिरा की खूब खरीखोटी सुनाएंगे। तब मनीष गोयनका उन पर हाथ उठा देगा। 

Similar News