YRKKH Spoiler 29 Oct: बहन को यूं देख बौखलाएगा अरमान, नीरज को जोरदार थप्पड़ जड़ेगी अभिरा

YRKKH Spoiler 29 Oct: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि अभिरा और अरमान को पता चल जाता है कि वो लड़का नीरज ही है, जिसने चारू के साथ जबरदस्ती की थी, लेकिन चारू किसी को कुछ भी नहीं बताने का फैसला करती है।
अभिरा और अरमान करेंगे बड़ा फैसला
शो के अपकमिंग एपिसोड आप देखेंगे कि जहां एक तरफ फूफा-सा बड़े ही धूमधाम से चारू और नीरज की शादी करवाने की प्लानिंग कर रहे होंगे। वहीं दूसरी तरफ चारू नीरज की हरकतों के बारे सोच-सोच खूब रो रही होगी। तभी वहां अरमान और अभिरा आ जाएंगे और उसे दरवाजा खोलने को बोलेंगे। लेकिन चारू दरवाजा नहीं खोलेगी। जिसके बाद अरमान दरवाजा तोड़ देगा। हालांकि, इस दौरान अभिरा और अरमान चारू से उसके रोने के पीछे की वजह पूछेंगे। लेकिन वह कुछ नहीं बताएगी। वहीं फिर अरमान अभिरा उसे समझाएंगे और ये बात सबके सामने आने का फैसला करेंगे।
नीरज को जोरदार तमाचा जड़ेगी अभिरा
इसके साथ ही आप आगे देखेंगे कि अरमान और अभिरा चारू को लेकर नीचे जाएंगे। तभी नया तमाशा शुरू हो जाएगा। अभिरा, पौद्दार परिवार के सामने नीरज से सवाल पूछेगी। जिससे नीरज भड़क जाएगा और नीरज गुस्से में अभिरा पर चिल्लाना शुरू कर देगा। वह बोलेगा कि ‘आप दोनों तो बहुत खुश होंगे न, हम दोनों के प्यार भरे पल का तमाशा बनाकर सबके सामने।’ अभिरा गुस्से में नीरज के गाल पर थप्पड़ जड़ देगी। अभिरा बोलेगी कि, ‘खबरदार! जो अपनी गंदी जुबान से प्यार का नाम भी लिया तो। तुमने जो चारू के साथ किया उसे प्यार नहीं कहते हैं।’
अभिरा पर भड़केंगे फूफा-सा
वहीं माना जा रहा है कि इस घटना के बाद नीरज और चारू का रिश्ता टूट जाएगा। साथ ही नीरज के पिता ने जो फूफा-सा के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था वो भी खत्म कर देंगे। जिससे फूफा-सा, अभिरा पर भड़क जाएंगे।
