YRKKH Spoiler 3 Oct: धूम-धाम से विद्या का बर्थडे सेलिब्रेट करेगा पौद्दार परिवार, गुस्से में पार्टी छोड़कर जाएगा अरमान

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलता है' आप देखेंगे कि पौद्दार हाउस में सभी लोग विद्या का बर्थेड सेलिब्रेट करेंगे। इस बीच विद्या अरमान को ताने देना शुरू कर देगी। जिसकी वजह से गुस्से में अरमान पार्टी छोड़कर जाएगा।;

Update: 2024-10-03 06:48 GMT
YRKKH Spoiler 3 Oct
धूम-धाम से विद्या का बर्थडे सेलिब्रेट करेगा पौद्दार परिवार, गुस्से में पार्टी छोड़कर जाएगा अरमान
  • whatsapp icon

YRKKH Spoiler 3 Oct: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलता है' में हर रोज एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि अरमान और अभिरा एक साथ कोर्ट में काम कर रहे होते हैं। तभी अरमान अभिरा पर भड़क जाता है और उससे बोलता है कि तुम यहां एक अच्छी बीवी नहीं, बल्कि एक अच्छी वकील बनों। ये सुनकर अभिरा रोते हुए बाहर चली जाती है। तभी बी-नानू से टकरा जाती है। फिर बी-नानू उसे समझाते हैं। 

अरमान को धमकी देंगी दादी-सा 
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे, अरमान की हरकतें देखकर दादी-सा उससे भड़क जाएंगी और अरमान को नौकरी से बाहर निकालने की धमकी देंगी। हालांकि, दादी  की बात सुनकर अरमान सहम जाएगा। दूसरी तरफ अभिरा विद्या के जन्मदिन की तैयारी करेगी। लेकिन अभिरा परिवार को ऐसा दिखाएगी कि रूही इस पार्टी की हर तैयारी कर रही है। वहीं फिर रोते हुए अपनी मां के पास पहुंच जाएगा। साथ ही जब वो सो रही होगी। तब उन्हें जन्मदिन की बधाई देगा। 

विद्या का बर्थडे सेलिब्रेट करेगा पौद्दार परिवार 
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि अरमान अभिरा को पार्टी करने से मना करेगा और उससे बोलेगा कि मां को पता चला, तो वो और नाराज हो जाएंगी। इस बीच अरमान और अभिरा की बहस हो जाएगी। इसके बाद अगले दिन अरमान का पूरा परिवार विद्या का जन्मदिन सेलीब्रेट करेगा। मनीष गोयनका और स्वर्णा भी पहुंचेंगे। तब स्वर्णा पूछेगी कि अभिरा और अरमान कहां हैं। लेकिन फिर विद्या इस बात को टाल देगी और बोलेगी कि जिसे आना था वो आ गए। 

पार्टी छोड़कर गुस्से में जाएगा अरमान
टीवी सीरियल में आप आगे देखेंगे कि विद्या का सभी लोग मिलकर केक कट करेंगे। इस अरमान को पता चलेगा कि केक में अभिरा ने गलती से आखरोट डाल दिया है और उधर रोहित मां को केक खिला रहा होगा। तभी अरमान आकर रोक लेगा। जिससे विद्या भड़क जाएगी और उसे सुनाने लगेगी। फिर अरमान गुस्से में पार्टी छोड़कर चला जाएगा। 

Similar News