YRKKH Spoiler 20 Nov: आर्यन के बैग से निकलेगी शराब की बोतल, मनीषा बेटे को हॉस्टल भेजने का करेगी फैसला

YRKKH Spoiler 20 Nov
X
आर्यन के बैग से निकलेगी शराब की बोतल, मनीषा बेटे को हॉस्टल भेजने का करेगी फैसला
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' आर्यन के बैग से शराब की बोतल निकलेगी। जिसे देखकर पौद्दार परिवार हैरान रह जाएगा। इसके बाद मनीषा अपने बेटे आर्यन को हॉस्टल भेजने का फैसला करेगी।

YRKKH Spoiler 20 Nov: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आए दिन एक नया हंगामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने पिछले एपिसोड में देखा होगा कि अभिरा का बच्चा अचानक खूब रोने लगता है और वह शांत नहीं होता है। जिसके बाद अभिरा रूही को फीड कराने के लिए बोलती है। लेकिन रूही अभिरा के बच्चे को फीड कराने से मना कर देती है और रोता हुआ छोड़ देती है।

आर्यन के बैग से निकलेगी शराब की बोतल
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि आर्यन का कोच सबको बताएगा कि आर्यन के बैग में हर रोज शराब की बोतल मिलती है और इसे कई बार वॉर्निंग भी दिया जा चुका है। उसकी ये बात सुनकर पूरा परिवार हैरान रह जाएगा। जिसके बाद मनीषा आर्यन को पीटने लगेगी और सब उसे दादी-सा रोकने की कोशिश करेंगी। तभी मनोज उसे बताएगा कि ये शराब की बोतल इसकी नहीं... मेरी है और मैं इसे रोज पीता हूं। इस बीच अभिरा मनीषा को समझाने की कोशिश करेगी। लेकिन वह उल्टा अभिरा को सुना देगी।

ये भी पढ़े- शाह परिवार में छिड़ेगी बहस, राही के खिलाफ बनाएंगे जबरदस्त प्लान, माही को करेंगे सर्पोट

मनीषा बेटे को हॉस्टल भेजने का लेगी फैसला
इसके साथ ही आप आगे देखेंगे कि इन सब के बाद मनीषा फैसला करेगी कि अब वह अपने बच्चे को इस शहर में नहीं पढ़ाएगी और उसे हॉस्टल भेज देगी। हालांकि, अभिरा और मनोज उसे समझाने की कोशिश करेंगे। लेकिन वह किसी की एक नहीं सुनेगी। इसके बाद आर्यन अरमान और अभिरा से बोलेगा कि आप लोग प्लीज कुछ भी करों और मम्मी को मना लो। क्योंकि मुझे हॉस्टल नहीं जाना है। तब अरमान बोलेगा कि ठीक मैं बात करता हूं। इस पर अभिरा बोलेगी कि तुम्हारी बात चाची-सा नहीं मनेंगी। फिर दोनों दादी-सा के पास जाएंगे और इस बारे में बात करेंगे। लेकिन तब दादी-सा बोल देंगी कि मैं मनीषा की बात से सहतम हूं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story