Money Laundering Case: यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम एक बार फिर विवादों में है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी करोड़ों की संपत्तियां और बैंक खातों सीज कर दिया है।

अधिकारियों के अनुसार, इस मामले के तहत उनकी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में स्थित कुछ संपत्तियों को अटैच किया गया है। इससे पहले एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त के मामले में गिरफ्तार किया था जिसके तहत उनसे पूछताछ की गई थी। इसको लेकर उनके खिलाफ ED ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था। राहुल यादव ऊर्फ फाजिलपुरिया पर एक गाने में सापों का गैर-कानूनी तरीके से इस्तेमाल करने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की थी। जिसकी जांच में दोनों के खिलाफ लगे आरोप और मजबूत हो गए।

 

 

(खबर अपडेट हो रही है...)