Logo
Divorce reason: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 4 साल बाद टूट चुकी है। उनके तलाक का कारण क्या है इसका खुलासा हो गया है।

Yuzvendra Chahal-Dhanashree Divorce Reason: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का हाल ही में पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक हुआ है। करीब 4 साल की शादी अब टूट चुकी है। हालांकि पिछले 2 साल से वे एक-दूसरे से अलग ही रह रहे थे और शादी के दो साल बाद ही उनके बीच अनबन शुरू हो गई थी। धनश्री और चहल के अलगावों के कारण का अब खुलासा हो गया है। ये न एक्स्ट्रा मौरिटल अफेयर की वजह से हुआ ना ही पैसों के लालच से। जानिए क्या है तलाक की सच्चाई।

ये बनी तलाक की वजह 
दरअसल, धनश्री और युजवेंद्र के अलग होने की असली वजह रीजनल गैप बताया जा रहा है। धनश्री जो मुंबई की रहने वाली हैं और युजवेंद्र चहल जो हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं, उनके बीच अलग-अलग क्षेत्रों से होने को लेकर तालमेल न बिठाने के चलते अनबन शुरू हुई थी। एक दिग्गज जर्नलिस्ट विक्की लालवानी ने इसका खुलासा अपने इंस्टाग्राम किया है। 

उन्होंने अपने पोस्ट में एक करीबी सूत्र के हवाले से लिखा- 'युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच कभी ज्यादा नहीं बनती थी क्योंकि वे दो बिल्कुल अलग व्यक्तित्व वाले हैं। अचानक, एक दिन दोनों के बीच बहस और लड़ाई हुई। धनश्री चाहती थी कि युजी अपना बैग और सामान लेकर हरियाणा से मुंबई शिफ्ट हो जाएं।'

ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक: ₹4.75 करोड़ की एलिमनी देंगे क्रिकेटर; 2020 में की थी शादी

अपना घर नहीं छोड़ना चाहते थे चहल
उन्होंने आगे लिखा- 'शादी के बंधन में बंधने के बाद चहल और धनश्री हरियाणा में युजी के माता-पिता के साथ रहने चले गए और जरूरत पड़ने पर ही मुंबई आते थे। मुंबई-हरियाणा का झगड़ा ही इस तलाक का एक मुख्य कारण बना है जिसकी वजह से पैपराज़ी की दुनिया की सबसे चर्चित शादी टूट गई। चहल ने साफ तौर कह दिया था कि वह अपने माता-पिता के घर और अपने इलाके से खुद को जुदा नहीं होने देंगे।'

हालांकि तलाक की असली वजह क्या है इस बारे में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा दोनों ने ही चुप्पी साध रखी है। उनके बीच अलगाव क्यों हुआ इसके कई कयास लग रहे हैं। यूजी के फैंस का मानना है कि धनश्री ने पैसों के लालच में शादी की थी। वहीं एक्स्ट्रा मौरिटल अफेयर की अफवाहें भी बजार में हैं। 

5379487