Yuzvendra-Dhanashree Divorce: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की तलाक होने की खबरें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बुधवार (20 फरवरी) को मुंबई फैमिली कोर्ट में युजवेंद्र और धनश्री ने कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद आधिकारिक तौर पर अलग होने का फैसला किया।
एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक, बांद्रा की एक फैमिली कोर्ट के वकील ने जानकारी दी है कि चहल और धनश्री सुनवाई के दौरान सुबह 11 बजे यहां मौजूद थे। अदालत ने उन्हें काउंसलिंग सेशन के लिए भेजा था जहां 45 मिनट तक दोनों को काउंसलिंग भी दी गई। इस दौरान दोनों आपसी सहमति के बाद अलग होने के निर्णय पर पहुंचे। रिपोर्ट में बताया गया है कि चहल और धनश्री 18 महीने यानी करीब डेढ़ साल से अलग र रहे थे। ये भी दावा है कि जज ने कपल से अलग होने का कारण पूछा, जिसपर दोनों ने कम्पैटिबिलिटी संबंधित मुद्दों की वजह से तलाक लेने का कारण बताया।
Yuzvendra-Dhanashree Divorce: शादी के 4 साल बाद लिया तलाक
खबर है कि जज ने दोनों के तलाक की अर्जी पर सहमति जताते हुए शाम 4:30 बजे फैसला सुनाया। हालांकि अब तक दोनों की ओर से तालक को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है ना ही सोशल मीडिया पर चहल या धनश्री ने तलाक को लेकर कोई ऐलान किया है। आपको बता दें, युजवेंद्र चहल ने डांस कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर धनश्री वर्मा से दिसंबर 2020 में लव मैरिज की थी। कोरोनाकाल में लॉकडाउन के दौरान दोनों डांस क्लास में प्रैक्टिस के दौरान करीब आए थे।
वहीं तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल और धनश्री के सोशल मीडिया पोस्ट इस बात का सबूत दे रहे हैं कि उनके अलग होने की अफवाहें सच हैं। गुरुवार को चहल और धनश्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किए जिसमें कपल के अलगाव और भगवान का शुक्रिया करने जैसी बातें लिखी हैं।


कपल के बीच अलगाव की खबरें तब पैदा हुईं जब साल 2023 में धनश्री वर्मा में सोशल मीडिया पर अपने नाम से 'चहल' सरनेम हटा लिया था। दोनों को साथ में कम ही स्पॉट किया जाने लगा जिससे इन खबरों को और हवा मिल गई। हालांकि बाद में युजवेंद्र ने इन रूमर्स का खंडन किया था। वहीं अब हाल ही में चहल और धनश्री ने इंस्टाग्राम से एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। हालांकि धनश्री के इंस्टाग्राम पर अब भी चहल के साथ तस्वीरें मौजूद हैं।