Zakir Hussain Death: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन से हर कोई स्तब्ध है। 15 दिसंबर को सैन फ्रैंसिको के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। जाकिर 73 साल के थे। खबरों के मुताबिक, फेफड़ों से संबंधित इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस बीमारी के कारण उनका निधन हुआ है। प्रख्यात तबला वादक के जाने से फिल्म इंडस्ट्री में गहरा शोक है। अमिताभ बच्चन, करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, रणवीर सिंह समेत तमाम सितारों ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है।
T 5224 - .. a very sad day ..😥
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 15, 2024
महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स हैंडल पर जाकिर हुसैन के निधन पर लिखा- बहुत दुखद दिन। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा- "एक प्रतिभा .. एक बेजोड़ उस्ताद .. अपूरणीय क्षति .. जाकिर हुसैन हमें छोड़कर चले गए।''
ये भी पढ़ें- अलविदा जाकिर हुसैन: मां ने माना मनहूस, जीता 'सेक्सी मैन' का खिताब; जानिए तबला उस्ताद के अनसुने किस्से
अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनके पिता रणधीर कपूर जाकिर खान के साथ हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में तबला वादक के लिए लिखा 'मेस्ट्रो फोरएवर'।
अभिनेता रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर जाकिर हुसैन की एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर की जिसके साथ कैप्शन में हैशटैग में लिखा- उस्ताद जाकिर खान, मैस्ट्रो।
Very pained to know about the sad demise of Ustad Zakir Hussain Saab. He was truly a treasure for our country’s musical heritage. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/a5TWDMymfZ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 16, 2024
एक्टर अक्षय कुमार ने एक्स पर लिखा- उस्ताद ज़ाकिर हुसैन साहब के दुखद निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। वह वास्तव में हमारे देश की संगीत विरासत के लिए एक खजाना थे। ओम शांति।
The irreparable loss of Zakir Hussain Sahab is a devastating blow to India and the global music community.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) December 15, 2024
Sir, Your music was a gift, a treasure that will continue to inspire and uplift generations to come.
Your legacy will live on. May your soul rest in eternal glory,… pic.twitter.com/UtH8OUKKtX
एक्टर रितेश देशमुख ने अपने एक्स हैंडल पर तबला वादक के निधन पर शोक जताते हुए लिखा- जाकिर हुसैन साहब की अपूरणीय क्षति भारत और वैश्विक संगीत समुदाय के लिए एक बड़ा नुकसान है। सर, आपका संगीत एक उपहार, एक खजाने की तरह था जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। आपकी विरासत जीवित रहेगी। कामना है आपकी आत्मा, लय और धुनों से घिरी हुई शाश्वत महिमा में समाए। महान जाकिर हुसैन साहब के परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।