फ्रेशर्स पार्टी में कैरी करें Ananya Panday का लुक, लगेंगी बार्बी डॉल

27 Jun 2024

फोटो क्रेडिट: Instagram

कॉलेज में नए सेशन की शुरुआत होते ही लड़के-लड़कियों की एक्साइटमेंट बढ़ जाती है। नए एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए फ्रेशर्स पार्टी रखी जाती है।

फ्रेशर्स पार्टी में अलग-अलग तरह के पार्टी वेयर ड्रेसेस की थीम होती है। ऐसे में लड़कियां अनन्या पांडे के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

रेड ड्रेस पार्टी में आपको अलग दिखाएगा। इसके साथ बहुत ज्यादा एक्सेसरीज पहनने की भी जरूरत नहीं होगी।

इस तरह की लो-कट मिनी ड्रेस में आप खूबसरूत लगेंगी। इसका बैक ट्रेल यूनिक लुक देगा। इसके साथ मोनोक्रोम इफेक्ट देने के लिए मैचिंग हील्स कैरी करें।

इसके साथ हाई पोनी या हाई बन बना सकती हैं। बालों में फंकी एक्सेसरीज भी लगा सकती हैं।

मेकअप की बात करें तो अनन्या का इसमें लाइट पार्टी मेकअप है। अपने स्किन टोन के मुताबिक लाइट मेकअप चूज कर सकती हैं।

इस तरह की यूनिक ड्रेस में आपकी बॉडी खूबसरूत दिखेगी और ये ड्रेस ज्यादा रिवीलिंग भी नहीं लगेगी।