Farewell Saree

फेयरवेल पार्टी में पहनें Celebs स्टाइल की ये साड़ियां

Haribhoomi

02 Apr 2024

फोटो क्रेडिट: Instagram

 Farewell Saree

स्कूल-कॉलेज जाने वाले लड़कियां अपनी फेयरवेल पार्टी के लिए पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती हैं। क्या आउटफिट पहनें, कैसी हेयरस्टाइल रखें, कैसा मेकअप होगा, इन सभी की प्लानिंग पहले ही हो जाती है।

 Farewell Saree

इसके लिए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी साड़ियों का कलेक्शन जो आपको फेयरवेल पर सेलिब्रिटी लुक देगा।

Farewell Saree

ब्लैक साड़ी पहनना चाहती हैं तो आलिया भट्ट की तरह ये लुक कैरी कर सकती हैं। वेलवेट की साड़ी के साथ डीप नेक ब्लाउज़ और पर्ल की ज्वेलेरी पार्टी लुक को खूबसूरत बना देगी।

Farewell Saree

अनन्या पांडे का ये लुक फेयरवेल पार्टी के लिए परफेक्ट है। डिज़ाइनर शिमर साड़ी के साथ ये कटआउट ब्लाउज़ खूब जंच रहा है।

 Farewell Saree

सारा अली खान की ये वाइट साड़ी फेयरवेल पार्टी के लिए खूब जंचेगी। शिमर सीक्वेंस वर्क वाली इस साड़ी के साथ हाफ स्लीव्स ब्लाउज कौरी करें साथ ही मिनिमल ज्वेलेरी कैरी करें।

 Farewell Saree

पर्पल कलर इन दिनों ट्रेंड में है। जान्हवी कपूर की इस तरह की शिमर साड़ी पार्टी में काफी यूनिक लुक देगी।

 Farewell Saree

अगर आप फेयरवेल पार्टी में कुछ अलग कलर पहनना चाहते हैं तो जैकलीन फर्नांडीज़ की पाउडर ब्लू कलर की साड़ी ट्राय कर सकते हैं। अगर आपका स्किन टोन फेयर है तो ये रंग आप पर खूब खिलेगा।