Coronavirus Cases in India JN.1 infections Updates: कोरोना वायरस एक बार फिर लोगों को डराने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत में कोविड के एक्टिव केसेस की संख्या में बढ़ोत्तरी जारी है। वर्तमान में कोविड 19 के 4,000 एक्टिव केस हैं। देश में 24 घंटे में 628 नए केस सामने आए, जिसमें ज्यादा मामले में JN.1 वेरिएंट के हैं। केरल में एक की मौत हो गई। वहीं, महामारी फैलने के बाद से अब तक कुल 4.5 करोड़ लोग संक्रमित मिले हैं।
रविवार को 3,742 थे एक्टिव केस
सुबह 8 बजे के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में एक्टिव केस की संख्या 4,054 हो गई है। रविवार को यह संख्या 3,742 थी।
केरल में पहली बार कोविड सब वेरिएंट जेएन.1 का पता चला था। वहां एक ही दिन में सबसे अधिक सक्रिय मामले 128 दर्ज किए गए। अब केरल में एक्टिव केस का आंकड़ा 3,000 पार कर गया। वहीं, केरल में एक की मौत के बाद देश में कुल मौतों का आंकड़ा 5,33,334 हो गया गया है।
24 घंटे में ठीक हुए 315 संक्रमित
कोविड संक्रमित रिकवर भी हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 315 लोग कोविड-19 से ठीक हुए। इसके बाद ठीक होने वालों की कुल संख्या 4.44 करोड़ (4,44,71,860) हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, नेशनल रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र के ठाणे में 30 नवंबर के बाद से परीक्षण किए गए 20 नमूनों में से जेएन.1 के पांच मामले दर्ज किए गए। एक अधिकारी ने रविवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि JN.1 वैरिएंट से संक्रमित रोगियों में एक महिला शामिल है और उनमें से कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं था। उन्होंने कहा कि शहर में सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या 28 है। उनमें से दो का इलाज अस्पतालों में किया जा रहा है, बाकी अपने घरों पर ठीक हो रहे हैं।
रविवार को भारत में एक दिन में 656 केस आए थे। एक मौत दर्ज की गई, जबकि सक्रिय केस पिछले दिन के 3,420 से बढ़कर 3,742 हो गए।
भारत में शनिवार को 752 कोविड-19 संक्रमण दर्ज किए गए, जो 21 मई के बाद सबसे अधिक है और चार मौतें हुईं। जबकि सक्रिय मामले 3,000 का आंकड़ा पार कर 3,420 हो गए।
केंद्र ने कहा-घबराने की जरूरत नहीं
केंद्र सरकार ने कहा है कि कोविड-19 मामलों में मौजूदा बढ़ोतरी चिंता का कारण नहीं है। हालांकि, केंद्र ने एहतियात के तौर पर अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को फेस मास्क पहनने की सलाह दी है। अधिकारियों ने कहा कि भारत में JN.1 वैरिएंट के कारण मामलों का कोई समूह नहीं देखा गया है। उन्होंने बताया कि सभी मामले हल्के पाए गए और मरीज बिना किसी जटिलता के ठीक हो गए।