High blood pressure

हाई ब्‍लड प्रेशर: लक्षण और अचूक उपाय

Haribhoomi

17 May 2024

High blood pressure

हाई ब्‍लड प्रेशर के लक्षण... हाई ब्लड प्रेशर में चक्कर आने लगते हैं, सिर घूमने लगता है। रोगी का किसी काम में मन नहीं लगता।

High blood pressure

ब्लड प्रेशर हाई होने पर शारीरिक और मानसिक थकावट महसूस होती है। काम करने में मन नहीं लगता। हमेशा नींद आती रहती है। ब्लड प्रेशर हाई को घरेलू उपचार से भी कंट्रोल किया जा सकता है।

High blood pressure

हाई ब्‍लड प्रेशर के घरेलू उपाय नमक ब्लड प्रेशर बढाने वाला प्रमुख कारक है। इसलिए हाई बीपी वालों को नमक का प्रयोग कम कर देना चाहिए।

High blood pressure

एक बड़ा चम्मच आंवले का रस और इतना ही शहद मिलाकर सुबह-शाम लेने से हाई ब्लड प्रेशर में लाभ होता है।

high blood pressure

लहसुन ब्लड प्रेशर ठीक करने में बहुत मददगार घरेलू उपाय है। यह रक्त का थक्का नहीं जमने देता है। और कोलेस्‍ट्रॉल को नियंत्रित रखता है।

High blood pressure

जब ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ हो तो आधा गिलास मामूली गर्म पानी में काली मिर्च पाउडर एक चम्मच घोलकर 2-2 घंटे के अंतराल पर पीते रहें।

High blood pressure

तरबूज के बीज की गिरी तथा खसखस अलग-अलग पीसकर बराबर मात्रा में मिलाकर रख लें। इसका रोजाना सुबह एक चम्‍मच सेवन करें।

High blood pressure

बढे़ हुए ब्लड प्रेशर को जल्दी कंट्रोल करने के लिये आधा गिलास पानी में आधा नींबू निचोड़कर 2-2 घंटे के अंतर से पीते रहें।

High blood pressure

नंगे पैर हरी घास पर 10-15 मिनट चलें। रोजाना चलने से ब्लड प्रेशर नार्मल हो जाता है।