Crime News: गाजियाबाद में युवक ने चलती कार से बाहर हाथ निकाल लहराई पिस्टल, वीडियो वायरल

गाजियाबाद। नोएडा- दिल्ली से सटे गाजियाबाद से रोंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है। इसमें चलती कर से एक युवक हाथ बाहर निकालकर पिस्टल को लहराता हुआ दिखाई दे रहा है। इस चौंकाने वाले नजारे को उसी कार के पीछे चल रहे दूसरी कार सवार ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
पुलिस ने लिया घटना का संज्ञान
वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि काफी देर तक यह युवक कार के शीशे से हाथ बाहर निकाल कर पिस्टल लहरा रहा है। इतना ही नहीं, वो शख्स आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों को पिस्टल दिखा भी रहा था। वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस घटना का संज्ञान लेने की बात कर रही है और जल्द ही कड़ी कार्रवाई की भी बात कर रही है।
#Ghaziabad
— Sonu Singh ™ (@sonusinghpal) November 17, 2023
कमिश्नरेट पुलिस के इक़बाल की धज्जियां उड़ाते हुए वीडियो वायरल।
विजयनगर थाना क्षेत्र में कार के बाहर पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल। @ghaziabadpolice pic.twitter.com/wlRXu7fqQF
मामला सिद्धार्थ विहार का
यह वीडियो गाजियाबाद के नंबर 24 सिद्धार्थ विहार के पास का बताया जा रहा है। कार सवार बिना पुलिस के डर के और बेहद बेखौफ तरीके से पिस्टल बाहर लहराता हुआ दिखाई दे रहा है।
कार चालक की तलाश जारी
वीडियो बनाने वाले ने 38 सेकंड का वीडियो बनाया है। इसमें साफ तौर पर देखने को मिल रहा है कि गाड़ी एनएच 24 पर दौड़ रही है और आगे से साइन बोर्ड पर सिद्धार्थ विहार और अन्य इलाकों के साइन बोर्ड दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है और वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS