Aditya Shrivastava: कौन हैं आदित्य श्रीवास्तव; जिन्होंने UPSC परीक्षा में किया टॉप

UPSC Result 2023 Topper: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव का पहला स्थान आया है। यहां आप पूरी टॉपर लिस्ट चेक कर सकते हैं। ;

Update:2024-04-16 14:48 IST
aditya Shrivastava UPSC CSE TopperAditya Shrivastava
  • whatsapp icon

UPSC Result 2023 Topper Aditya Shrivastava: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव का पहला स्थान आया है। वहीं कुल 1,016 लोगों ने बाजी मारी है। आदित्य श्रीवास्तव ने परीक्षा में टॉप करके पहली रैंक के साथ वो देश की सबसे कठिन परीक्षा के टॉपर बन गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

IIT Kanpur से की पढ़ाई
सिविल सेवा परीक्षा 2023 में टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं और उन्होंने अपना ग्रेजुएशन IIT कानपुर से पूरा किया है। बता दें कि आदित्य 2017 से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे थे और इस साल उन्होंने परीक्षा पास करके पहली रैंक हासिल की है। 2022 में उनकी UPSC में 236वीं रैंक आई थी। वो फिलहाल हैदराबाद की IPS ट्रेनिंग एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

बता दें कि आदित्य ने अपनी शुरुआती शिक्षा सीएमएस, लखनऊ से पूरी की। फिर 2019 में IIT कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B.Tech किया। उसके बाद वह बेंगलुरु में एक अमेरिकी इन्वेस्टमेंट बैंक, गोल्डमैन सैक्स में नौकरी करने लगे। उन्होंने वहां 15 महीने ही काम किया। उन्होंने यूपीएससी सीएसई की तैयारी के लिए नौकरी छोड़ दी थी।

दोस्तों ने जाहिर की खुशी
यूपीएससी के टॉपर आदित्यअभी हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग पर हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके दोस्तों के माध्यम से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें उनके दोस्तों ने आदित्य को गोद में उठाकर खुशी जाहिए की है। नीचे कैप्शन में लिखा है, "हैट्स ऑफ सेठजी, मान गए" यहां देखें वीडियो...

UPSC CSE Result 2023 के  टॉप 20 अभ्यर्थी

  • आदित्य श्रीवास्तव
  • अनिमेश प्रधान
  • अनन्या रेड्डी  
  • पीके सिद्धार्थ रामकुमार
  • रुहानी कुमारी
  • सृष्टि डबास
  • अनमोल राठौड़
  • आशीष कुमार
  • नौशीन खान
  • ऐश्वर्यमा प्रजापति
  • कुश मोटवानी
  • अनिकेत शांडिल्य
  • मेधा आनंद
  • शौर्य अरोड़ा
  • कुणाल रस्तोगी
  • अयान जैन
  • स्वाति शर्मा
  • वरदा खान
  • शिवम कुमार
  • आकाश वर्मा

यहां देखें पूरी टॉपर लिस्ट: UPSC CSE Topper List Link

Similar News