Logo
IB ने इस वैकेंसी के सिए योग्य उम्मीदवारों का चयन तीन स्तर पर होगा। सबसे पहले टियर 1 का की परीक्षा होगी। जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय सवाल होंगे।

Admit Card Released : इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेज 2 परीक्षा (MHA IB ACIO Exam 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो की इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 995 पदों पर भर्तियां होंगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 25 नवंबर 2023 को शुरू की गई थी। 15 दिसंबर 2023 तक आवेदन भरे गए थे। अब MHA IB ACIO Exam 2024 वैकेंसी के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एग्जाम डिटेल्स
IB ने इस वैकेंसी के सिए योग्य उम्मीदवारों का चयन तीन स्तर पर होगा। सबसे पहले टियर 1 का की परीक्षा होगी। जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय सवाल होंगे।हर सवाल के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है। इसके लिए 1 घंटे का समय रहेगा। इसमें हर गलत जवाब पर.25 अंक काटे जाएंगे।

टियर 1 पास करने वाले उम्मीदवारों को दूसरे टियर की परीक्षा में शामिल होना होगा। दूसरे टियर की परीक्षा 50 अंकों की होगी इसके लिए एक घंटे का समय रहेगा। इसमें निबंध लेखन और अंग्रेजी के लेख लिखवाया जायेगा। इसके बाद 100 अंकों का फाइनल इंटरव्यू देना होगा। इसमें सेलेक्ट होने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सूबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाना होगा। 
इसके बाद वेबसाइट की होम पेज पर latest updates के लिंक पर क्लिक कर दें। 
अब  MHA Intelligence Bureau IB Assistant Central Intelligence Officer Grade II / Executive Recruitment 2023 Admit Card के लिंक पर जाएं। 
चाही गई डिटेल्स से लॉगिन करें।
अब लॉगिन करते हुए एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा। 
एडमिट कार्ड को चेक कर लें और आगे के लिए प्रिंट लेकर रख लें।

5379487