SLRC Assam Grade 3 Admit Card जारी: 15 सितंबर से होगी लिखित परीक्षा, Direct Link से करें डाउनलोड

SLRC Assam Grade 3 Admit Card: राज्य स्तरीय भर्ती आयोग (SLRC) असम ने कक्षा 3 HSSLC स्तर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। लिखित परीक्षा 15 सितंबर 2024 को पूरे राज्य में आयोजित की जाएगी।;

Update:2024-09-02 14:24 IST
SLRC Assam Grade 3 Admit CardSLRC Assam Grade 3 Admit Card
  • whatsapp icon

SLRC Assam Grade 3 Admit Card: राज्य स्तरीय भर्ती आयोग (SLRC) असम ने कक्षा 3 HSSLC स्तर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार HSSLC लेवल ग्रेड 3 पदों की भर्ती के लिए 02 सितंबर 2024 से SEBA / असम सरकार की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org या assam.gov.in पर अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

15 सितंबर 2024 से होगी परीक्षा
HSSLC लेवल ग्रेड 3 पदों की लिखित परीक्षा 15, 22 और 29 सितंबर 2024 को आयोग द्वारा अधिसूचित परीक्षा केंद्र के अनुसार पूरे राज्य में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में एक वैध आईडी प्रूफ के साथ एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी ले जानी होगी और एडमिट कार्ड में उल्लिखित सभी निर्देशों का पालन करना होगा। शेड्यूल के अनुसार, असम ADRE परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें: RBI Grade B Admit Card 2024: आरबीआई ग्रेड बी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी; जानें कब होगा एग्जाम

उम्मीदवारों को पदों के लिए आवेदन करने के लिए फॉर्म भरते समय इस्तेमाल किए गए अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट लेना होगा।

असम सीधी भर्ती एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://slrcg3.sebaonline.org या http://slrcg4.sebaonline.org पर जाएं। 
  • होम पेज पर "लिखित परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें" लिंक पर क्लिक करें ।
  • आपको राज्य स्तरीय भर्ती आयोग के श्रेणी III / IV पदों 2024 के एडमिट कार्ड डाउनलोड पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड पृष्ठ पर निर्दिष्ट इनपुट बॉक्स में अपना यूजर आईडी और पासवर्ड सही ढंग से दर्ज करें।
  • अंत में अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।

Similar News