ADRE Result 2025: असम डायरेक्ट रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (ADRE) के ग्रेड 3- 4 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ADRE Result 2025: असम राज्य स्तरीय भर्ती आयोग (SLRC) ने असम डायरेक्ट रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (ADRE) के ग्रेड 3 और ग्रेड 4 पदों के परिणाम घोषित कर दिए हैं।;

Update:2025-03-07 13:13 IST
असम डायरेक्ट रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन के ग्रेड 3- 4 का रिजल्ट जारीADRE Result 2025 Out
  • whatsapp icon

ADRE Result 2025: असम राज्य स्तरीय भर्ती आयोग (SLRC) ने असम डायरेक्ट रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (ADRE) के ग्रेड 3 और ग्रेड 4 पदों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट assam.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके साथ ही आयोग ने श्रेणीवार कट-ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए हैं।

परीक्षा का आयोजन 
ADRE ग्रेड 3 भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहले चरण में, HSSLC या कक्षा 12 स्तर के पदों के लिए परीक्षा 15 सितंबर को हुई थी, जबकि स्नातक और HSLC ड्राइवर पदों के लिए परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित की गई थी। वहीं, ग्रेड 4 पदों के लिए HSLC, HSLC+ITI और कक्षा 8 स्तर की परीक्षा 27 अक्टूबर को संपन्न हुई थी।

आपत्ति प्रक्रिया 
रिजल्ट जारी करने से पहले, SLRC ने प्रोविजनल आंसर की जारी की थी और उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगी थीं। आयोग ने बताया कि प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा की जाएगी और यदि कोई वैध आपत्ति पाई जाती है तो अंतिम उत्तर कुंजी को संशोधित किया जाएगा। साथ ही, जिन आपत्तियों को स्वीकार किया जाएगा, उनके लिए ली गई शुल्क राशि भी वापस की जाएगी।

ऐसे करें डाउनलोड 

  • यदि आप कट-ऑफ मार्क्स देखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
  • SEBA असम की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए कट-ऑफ मार्क्स लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर कट-ऑफ मार्क्स की लिस्ट खुल जाएगी।
  • कट-ऑफ मार्क्स पेज को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी सुरक्षित रखें।

Similar News