Logo
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 में 268 खाली सीटों को भरा जाएगा।

UPPSC: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( UPPSC ) ने Combined State Agricultural Service (Preliminary) Examination 2024 का रिजल्ट जारी कर दिए हैं। योग्य उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। कुल 23866 उम्मीदवार परीक्षा में भाग लिए थे, जिनमें से 2029 आवेदकों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। प्रारंभिक परीक्षा 18 अगस्त को सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक हुई थी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 268 खाली पद भरे जाएंगे।

268 खाली सीटों को भरा जाएगा
बता दें, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 में 268 खाली सीटों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए 40,923 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले 40,923 अभ्यर्थियों में से 23,866 अभ्यर्थियों ने 18 अगस्त को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा दी थी। प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए रिक्तियों के 15 गुना अभ्यर्थी, यानी 2029 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

वहीं UPPSC परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय के अनुसार, राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा रिजल्ट उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर मौजूद है। उम्मीदवारों के प्राप्तांक या कटऑफ अंक आदि की जानकारी अंतिम चयन रिजल्ट जारी होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। वहीं मुख्य परीक्षा के कार्यक्रम के साथ-साथ सफल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन आदि के संबंध में अलग से सूचना दी जाएगी।

रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड 

  • ऑफिशियल वेबसाइटuppsc.up.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, United States Agricultural Service (Preliminary) Examination Result लिंक पर जाएं।
  • अब Result स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • रिजल्ट चेक कर डाउनलोड करें।
  • आखरी में एक प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।
5379487