AIIMS CRE Result 2025: एम्स सीआरई का रिजल्ट जारी, ऐसे करें अपना स्कोर चेक

Gram Panchayat Adhikari Mains admit card
X
Gram Panchayat Adhikari Mains admit card
AIIMS CRE Result 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने 15 मार्च 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर AIIMS CRE (कंप्यूटर आधारित रिक्रूटमेंट एग्जाम) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

AIIMS CRE Result 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने 15 मार्च 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर AIIMS CRE (कंप्यूटर आधारित रिक्रूटमेंट एग्जाम) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अब अपना परिणाम और स्कोर कार्ड देख सकते हैं। यह परीक्षा 26 से 28 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की गई थी, और उम्मीदवारों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है क्योंकि इसके माध्यम से विभिन्न ग्रुप बी और ग्रुप सी के 4591 पदों पर भर्ती की जा रही है।

ऐसे करें चेक

जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट (aiimsexams.ac.in) पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपनी परीक्षा में प्राप्त अंक और स्कोर कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा, कट-ऑफ मार्क्स की पीडीएफ भी जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी, जिसे उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं।

एम्स सीआरई चयन प्रक्रिया:

एम्स सीआरई भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में दो मुख्य चरण होते हैं—लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षण। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से दो अलग-अलग खंडों में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाते हैं, जिनमें से प्रत्येक खंड के लिए 4 अंक निर्धारित होते हैं। इस परीक्षा का उद्देश्य उम्मीदवारों की बेसिक ज्ञान और कार्यक्षमता का मूल्यांकन करना होता है। लिखित परीक्षा के बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को कौशल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।

इन पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के तहत विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें असिस्टेंट इंजीनियर, नर्सिंग ऑफिसर, पब्लिक हेल्थ नर्स, प्रशासनिक अधिकारी, नर्सिंग अटेंडेंट, मल्टी-टास्किंग स्टाफ, और फार्मासिस्ट जैसे पद शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story