AIIMS Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश के रायबरेली एम्स में 76 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए विभाग ने भर्ती की अधिसूचना भी जारी कर दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इन तमाम पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो कि 28 जनवरी, 2024 तक चलेगी। उम्मीदवार aiimsrbl.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स और फीस
एम्स रायबरेली के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रोफेसर के 25, एडिशनल प्रोफेसर के 19, एसोसिएट प्रोफेसर के 14 और सहायक प्रोफेसर के 18 पदों पर भर्ती की जाएगी। वैकेंसी के लिए जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 2360 रुपये देना होगा। जबकि एससी/एसटी कैंडिडेट्स को 1180 रुपये और PwBD के अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
शैक्षणिक योग्यता
प्रोफेसर: एमडी, एसएस और 14 साल का अनुभव या एमसीएच, डीएम और कम से कम 12 साल का अनुभव या एमसीएच, डीएम और कम से कम 11 साल का अनुभव।
एडिशनल प्रोफेसर: एमडी, एसएस और 10 साल का अनुभव या एमसीएच, डीएम और कम से कम 8 साल का अनुभव या एमसीएच, डीएम और कम से कम 7 साल का अनुभव।
एसोसिएट प्रोफेसर: एमडी, एसएस और 6 साल का अनुभव या एमसीएच, डीएम और कम से कम 4 साल का अनुभव या एमसीएच, डीएम और कम से कम 3 साल का अनुभव।
असिस्टेंट प्रोफेसर: एमडी, एसएस और 3 साल का अनुभव या एमसीएच, डीएम और कम से कम 1 साल का अनुभव।
आयु सीमा
प्रोफेसर/एडिशनल प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 58 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, एसोसिएट प्रोफेसर/सहायक प्रोफेसर के पद के लिए कैंडिडेट्स की आयु 50 वर्ष मांगी गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती में सबसे पहले आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का लिखित एग्जाम होगा। उसमें पास होने वाले प्रतिभागियों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इंटरव्यू पास करने के बाद ही एम्स रायबरेली में नौकरी मिल पाएगी।
सैलरी
एम्स रायबरेली में निकली भर्ती की चयनित उम्मीदवारों को 1,42,506 -2,20,000 रुपए प्रति माह मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन:
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://aiimsexams.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें।
- रजिस्टर हियर पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- एग्जाम फीस भरें और प्रिंट आउट लेकर रखें।