AIIMS Raipur Recruitment 2024: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में काम करने का अच्छा मौका है। एम्स ने नई भर्ती निकाली है। यह भर्ती जूनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक)/ग्रुप 'ए' के पदों पर की जाएगी। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ये भर्तियां अनुबंध के आधार पर 6 महीने के लिए होगी। कुल 14 पदों पर भर्ती होगी। योग्य उम्मीदवार एम्स रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट आवेदन कर सकते हैं।
साक्षात्कार के आधार पर चयन
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 22 जनवरी से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 रखी गई हैं। AIIMS Raipur भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। एम्स रायपुर भर्ती 2024 की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 56100 रुपये वेतन दिया जाएगा।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है। जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/पूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट रहेगी। बता दें, उम्मीदवार को एमबीबीएस (इंटर्नशिप पूरा करने सहित) या समकक्ष डिग्री होना जरूरी है। केवल उन्हीं उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने जूनियर रेजीडेंसी की शुरुआत की तारीख यानी आवेदन करने की तारीख से तीन साल पहले MBBS (इंटर्नशिप सहित) उत्तीर्ण किया हो।