AIIMS Recruitment 2024: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने 2024 के लिए बिलासपुर, कल्याणी और देवघर में विभिन्न पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनमें प्रोफेसर से लेकर सीनियर रेजिडेंट तक के पद शामिल हैं। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

AIIMS बिलासपुर में होगी भर्ती
एम्स बिलासपुर में ग्रुप A के तहत 110 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों में प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और 25 जनवरी 2025 तक ऑफलाइन आवेदन भेज सकते हैं।

AIIMS कल्याणी में इन पदों पर होगी भर्ती
एम्स कल्याणी में सीनियर रेजिडेंट के 45 पदों पर भर्ती है। इच्छुक उम्मीदवार 21 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

एम्स देवघर: 
देवघर में 107 पदों पर सीनियर रेजिडेंट की भर्ती निकाली गई है। उम्मीदवारों को 9 जनवरी 2025 तक ऑफलाइन आवेदन जमा करना होगा।

विभागों में पदों का वितरण

  1. एनेस्थिसियोलॉजी और क्रिटिकल केयर - 18
  2. शरीर रचना - 1
  3. जीव रसायन - 2
  4. जनरल सर्जरी - 9
  5. सामान्य दवा - 7
  6. बच्चों की दवा - 5
  7. प्रसूति एवं स्त्री रोग - 5
  8. हड्डी रोग - 3
  9. तंत्रिका विज्ञान - 2
  10. नेत्र विज्ञान - 4
  11. उरोलॉजी - 2

आयु सीमा
सामान्य श्रेणी (UR) के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष है।
अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की आयु में छूट मिलेगी।
ओबीसी (OBC) उम्मीदवारों को 3 वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास MD/MS/DNB डिग्री होनी चाहिए, जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त हो। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार को MBBS के बाद सीनियर रेजिडेंसी का 3 साल का अनुभव भी आवश्यक है।

आवेदन शुल्क

  1. सामान्य (UR) और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 3000 रुपए है।
  2. SC/ST/PWD/महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 67,700 रुपये का वेतन मिलेगा, जो लेवल 11 के पे मैट्रिक्स के अनुसार होगा। इसके अतिरिक्त, अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को पोस्ट और ईमेल के माध्यम से जमा करना होगा। आवेदन पत्र को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निम्नलिखित पते पर 
पता भेजें:
रजिस्ट्रार कार्यालय, चतुर्थ तल, एम्स देवघर, प्रशासनिक ब्लॉक, देवघर-814152, झारखंड।