Assistant Professor Bharti: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले व्यक्तियों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा राज्य के आधीन चल रहे भगत फूल सिंह विश्वविद्यालय ने टीजीटी, पीजीटी, क्लर्क और कंप्यूटर असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकली है। आज आवेदन करने का आखरी मौका है। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 21 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है। आवेदन कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट http://bpsmv.ac.in/ पर जाकर करना होगा।

इन पदों पर होगी भर्ती
बता दें, हरियाणा राज्य सरकार के अधीन चल रहे भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय (बीपीएसएमवी) ने विभिन्न शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी अधिसूचना के अनुसार, कुल 106 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। यह भर्ती 22 मार्च 2024 को शुरू हुई थी।

आवेदन फीस 
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को संबंधित एप्लीकेशन पेज पर जाकर आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को कि इस भर्ती के लिए आवेदन करते समय उन्हें 2000 रुपये फीस जमा करनी होगी। अनारक्षित महिला को आवेदन शुल्क 1,000 रुपये और एससी/एसटी/बीसी-ए/बीसी-बी/ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों को केवल 500 रुपये जमा करना होगा।

आयु-सीमा और वेतन 
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष वहीं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है। वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों को छूट दी गई है। इस भर्ती प्रक्रिया में चयन उम्मीदवारों को वेतन 44900 से लेकर 218200 रुपए तक दिया जाएगा।

योग्यता और चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में वे उम्मीदवार भाग ले सकते हैं, जिन्होंने 55 प्रतिशत से स्नातक डिग्री हासिल की है। इसके साथ ही 8 साल का पढ़ाने का अनुभव जरूरी है। इस भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले उम्मीदवार की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद लिखित परीक्षा देनी होगी।