BOB Recruitment 2024: बैंकिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखने वालों के लिए युवाओं के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा ने प्रबंधकीय और अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in के माध्यम से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जुलाई 2024 है।

रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत बैंक में 627 पदों को भरा जाएगा।

  • वरिष्ठ संबंध प्रबंधक: 234 पद
  • क्रेडिट विश्लेषक: 80 पद
  • रिलेशनशिप मैनेजर: 66 पद
  • ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर: 26 पद
  • वरिष्ठ प्रबंधक: 22 पद
  • सहायक उपाध्यक्ष: 20 पद
  • एवीपी- अधिग्रहण और संबंध प्रबंधक: 19 पद
  • विदेशी मुद्रा अधिग्रहण एवं संबंध प्रबंधक: 15 पद
  • विदेशी मुद्रा अधिग्रहण एवं संबंध प्रबंधक: 15 पद
  • असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट– डेटा साइंटिस्ट और डेटा इंजीनियर: 9 पद
  • आर्किटेक्ट: 8 पद
  • उप उपाध्यक्ष– डेटा वैज्ञानिक और डेटा इंजीनियर: 4 पद
  • जोनल सेल्स मैनेजर: 3 पद
  • प्रबंधक: 11 पद
  • रेडियंस प्राइवेट सेल्स हेड: 1 पद
  • ग्रुप हेड: 4 पद
  • क्षेत्र प्रमुख: 8 पद
  • प्राइवेट बैंकर-रेडियंस प्राइवेट: 12 पद
  • ग्रुप सेल्स हेड (वर्चुअल आरएम सेल्स हेड): 1 पद
  • वेल्थ स्ट्रैटेजिस्ट (निवेश और बीमा)/प्रोडक्ट हेड: 10 पद
  • पोर्टफोलियो रिसर्च विश्लेषक: 1 पद
  • वरिष्ठ प्रबंधक- व्यवसाय वित्त: 4 पद
  • मुख्य प्रबंधक- आंतरिक नियंत्रण: 3 पद

पात्रता
जो उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड जानने के लिए अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है। सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य पात्रताएं अलग-अलग हैं। आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 23 वर्ष और अधिकतम 48 वर्ष है, जोकि पदवार अलग-अलग है।

चयन प्रक्रिया
चयन लघु सूचीकरण और उसके बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार और/या किसी अन्य चयन पद्धति के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 600/ रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों के लिए 100/- रुपये लागू होंगे।