Logo

BARC OCES Result 2025: अगर आपने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) की ओर से आयोजित OCES वैज्ञानिक अधिकारी भर्ती परीक्षा 2025 में हिस्सा लिया था, तो अब इंतजार खत्म हुआ। BARC ने कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट barcocesexam.in पर जारी कर दिया है। अब उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड के लिए तैयार हो जाएं।

234 पदों पर होगी सीधी भर्ती
इस भर्ती अभियान का उद्देश्य इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स और साइंस पोस्टग्रेजुएट्स को OCES और DAE DGFS स्कीम के तहत वैज्ञानिक अधिकारी के 234 रिक्त पदों पर नियुक्त करना है। CBT में पास हुए उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू राउंड में भाग लेना होगा, जो जल्द ही आयोजित किया जाएगा।

BARC OCES 2025 परीक्षा का आयोजन तकनीकी नॉलेज और रोल के लिए आपकी योग्यता जांचने के लिए किया गया था। अब अंतिम और सबसे अहम स्टेप – साक्षात्कार (Interview) की तैयारी शुरू कर दें।

ऐसे करें चेक और डाउनलोड:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट barcocesexam.in पर जाएं
  • होमपेज पर “BARC OCES Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
  • अपनी नामांकन संख्या/पासवर्ड डालकर लॉग इन करें
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट शो हो जाएगा
  • भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसे डाउनलोड और सेव कर लें