BSEB STET 2024: बिहार बोर्ड माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर-की जारी; इस डेट तक दर्ज कराएं आपत्ति

BSEB STET 2024 Answer Key : बिहार विद्यालय माध्यमिक परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) पेपर-1 की आंसर-की  जारी कर दी है।;

Update: 2024-07-12 12:40 GMT
JEE Main Session 2 Answer Key Out
JEE Main Session 2 Answer Key Out
  • whatsapp icon

BSEB STET 2024 Answer Key Out: बिहार विद्यालय माध्यमिक परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) पेपर-1 की आंसर-की  जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- secondary.biharboardonlin.com. के माध्यम से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। 

15 जुलाई आपत्तियां  दर्ज करा सकते हैं
बता दें, उम्मीदवार 15 जुलाई 2024 तक बिहार एसटीईटी आंसर-की 2024 के खिलाफ आपत्तियां  दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठाने के लिए हर प्रश्न के लिए प्रोसेसिंग फीस जमा करना होगा। BSEB STET 2024 Answer Key डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।  

बीएसईबी एसटीईटी चरण 2 की परीक्षा
नोटिफिकेशन के अनुसार, बीएसईबी एसटीईटी 2024 चरण- परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 26 जुलाई से शुरू होगा और 11 अगस्त, 2024 को बंद हो जाएगा। बिहार एसटीईटी 2024 चरण 2 एग्जाम 10 सितंबर से 30 सितंबर, 2024 तक की जाएगी

उत्तर कुंजी के खिलाफ ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति 

  • अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट- secondary.biharboardonline.com . पर जाना होगा। 
  • होम पेज पर उपलब्ध BSEB STET Answer Key 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज ओपन होगा जहां उम्मीदवारों को Login Details दर्ज करना होगा।
  • सबमिट पर क्लिक करें और आपकी Answer Key स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • उम्मीदवार अब आपत्ति उठाना चाहे तो वह उठा सकता है। 
  • अब फीस का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक कर दें। 

Similar News