BSPHCL Recruitment 2024: बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड पटना ने 2600 से अधिक पदों पर भर्तियां के लिए आवेदन विंडो एक बार फिर खोल दी है। इससे पहले आवेदन प्रक्रिया 19 जुलाई को बंद कर दी गई थी। जो उम्मीदवार बीएसपीएचसीएल में नौकरी के इच्छुक हैं, वो आज से 15 अक्तूबर तक इन आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाकर अपना आवेदन भरकर जमा कर सकते हैं।

4016 पदों के लिए आवेदन विंडो ओपन
इस भर्ती अभियान के तहत असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (AEE-GTO) के 86 पद, जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (JEE-GTO) के 113 पद, करेस्पॉन्डेंस क्लर्क के 806 पद, स्टोर असिस्टेंट के 115 पद, जूनियर एकाउंट्स क्लर्क के 740 पद, टेक्निशियन ग्रेड-3 के 2156 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति होनी है। चयनित उम्मीदवारों को पहले 2 वर्ष के प्रोबेशन पर काम करना होगा। इस अवधि के दौरान संतोषजनक कार्यक्षमता न पाए जाने पर सेवा से मुक्त किया जा सकता है।

और भी पढ़ें:- IGNOU Admission: प्रवेश का एक और मौका! इग्नू ने फिर बढ़ाई अंतिम तिथि; इस दिन तक करें आवेदन

आवेदन फीस

  • जनरल, ईबीसी, बीसी - 1500 रुपये
  • एससी, एसटी, दिव्यांग, सभी वर्गों की महिलाएं - 375 रुपये

पदवार योग्यता और आयुसीमा
टेक्निकल ग्रेड 3 - 2000 (विज्ञापन 05/2024)
योग्यता- 10वीं पास एवं इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा।
आयु सीमा- 18 वर्ष से 37 वर्ष।

जूनियर अकाउंट्स क्लर्क - 300 (विज्ञापन 04/2024)
योग्यता- कॉमर्स में ग्रेजुएशन।  
आयु सीमा- 18 वर्ष से 37 वर्ष।

कॉरेसपॉन्डेंस क्लर्क - 150   (विज्ञापन 03/2024)
योग्यता- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन।
आयु सीमा- 21 वर्ष से 37 वर्ष।

स्टोर असिस्टेंट - 80 (विज्ञापन 03/2024)
योग्यता-  किसी भी विषय में ग्रेजुएशन।
आयु सीमा- 21 वर्ष से 37 वर्ष।

जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर जेईई जीटीओ  (विज्ञापन 02/2024)
योग्यता- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
आयु सीमा- 18 वर्ष से 37 वर्ष।

असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (जीटीओ) (विज्ञापन 01/2024)
योग्यता- कम से कम 60  फीसदी अंकों के साथ बीए या बीटेक इ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग। बीसी ईबीसी को पांच फीसदी अंकों की छूट। एससी एसटी को 10 फीसदी।
आयु सीमा- 21 वर्ष से 37 वर्ष।

BSPHCL Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाएं।
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक पर जाएं।
  • आवेदन पत्र पर आगे बढ़ने से पहले खुद को पंजीकृत करें।
  • सफल पंजीकरण के बाद आवेदन पत्र के साथ आगे बढ़ें।
  • दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।