Bihar CHO Recruitment 2024: स्टेट हेल्थ सोसाइटी, बिहार ने कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर 4500 पदों पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) की भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार 1 नवंबर 2024 से 21 नवंबर 2024 तक बिहार स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के अंतर्गत आयोजित की जा रही है।
वैकेंसी विवरण
कुल पद: 4500
श्रेणीवार पद:
- जनरल: 979 पद
- ईडब्ल्यूएस: 245 पद
- एससी: 1243 पद
- एसटी: 55 पद
- ईबीसी: 1170 पद
- बीसी: 640 पद
- डब्ल्यूबीसी: 160 पद
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के पास इंडियन नर्सिंग काउंसिल या राज्य नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एससी. (नर्सिंग) की डिग्री होनी चाहिए। शैक्षणिक वर्ष 2024 से स्वास्थ्य में सर्टिफिकेट कोर्स (CCH) का छह महीने का सर्टिफिकेट या बेसिक बीएससी नर्सिंग के साथ 6 महीने का सीसीएच सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए। अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के पुरुष और महिला की अधिकतम आयु 42 और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, बीसी और ईबीसी वर्ग के पुरुष और महिला की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। एससी या एसटी वर्ग के महिला-पुरुष की अधिकतम आयु 47 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा दिव्यांगों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह ₹40,000 का वेतन मिलेगा, जिसमें ₹32,000 निर्धारित आय होगी और ₹8,000 परफॉर्मेंस पर आधारित होंगे।
आवेदन की प्रक्रिया
- सबसे पहले shs.bihar.gov.in पर जाएं।
- "ऑनलाइन अप्लाई" के टैब पर क्लिक करें।
- जरूरी जानकारी भरकर लॉगिन करें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरा करें।
- आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और सभी डिटेल्स चेक करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।