Junior Clerk Recruitment: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार विधान सभा में जूनियर क्लर्क सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 29 जनवरी से शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार 15 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। कुल 109 पदों में भर्ती की जाएगी।
आयु सीमा
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 37 वर्ष तय की गई है। वहीं, महिला और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की आयु सीमा में छूट दी गई है। पिछड़ा, ईडब्ल्यूएस, महिला और पुरूष उम्मीदवारों के 600 रुपए फीस जमा करना होगा। वहीं, एससी/एसटी, आरक्षित/अनारक्षित दिव्यांग और महिला उम्मीदवार को 150 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर जाएं।
इसके बाद Apply Online टैब पर क्लिक कर दें।
जिन पदों के लिए फार्म भरना चाहते हैं, उस लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद आप एप्लिकेशन फॉर्म के लिंक पर जाएं।
अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आप अपना नाम, शैक्षिणिक योग्यता, हालिया फोटोग्राफ, पता, संबंधित प्रमाण पत्र संबंधी तमाम जानकारी और सिग्नेचर स्कैन करें।
फीस जमा करके Submit बटन पर क्लिक करें।
अपलोड किए गए आवेदन की हार्ड कॉपी डाउनलोड कर लें।