Bihar Police Recruitment 2024: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC), बिहार ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 (Bihar Police Recruitment 2024) के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह प्रक्रिया 9 दिसंबर 2024 से शुरू होने वाली है।
लिखित परीक्षा में सफल कुल 1,06,955 उम्मीदवार इस दौर में शामिल होंगे। PET परीक्षा के दौरान ऊंचाई, छाती का माप, दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक जैसे शारीरिक मानदंडों का मूल्यांकन किया जाएगा।
और भी पढ़ें:- RRB ALP Answer Key 2024: रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट आंसर-की जारी; rrb.digialm.com से करें डाउनलोड
PET और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज अनिवार्य रूप से लाने होंगे:
- प्रवेश पत्र (Admit Card)
- वैध फोटो आईडी (जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी आदि)
- जन्म प्रमाण पत्र (मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट)
- इंटरमीडिएट या समकक्ष प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के लिए)
- अन्य प्रासंगिक दस्तावेज (जैसे नॉन-क्रीमी लेयर/NCL या EWS प्रमाण पत्र)
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए विशेष निर्देश
बीसी और ईबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नॉन-क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र और ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र की वैधता को लेकर दिशानिर्देश मांगे गए हैं। 9 दिसंबर को आयोजित PET और दस्तावेज सत्यापन में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के प्रमाण पत्र की वैधता पर अंतिम निर्णय संबंधित विभाग द्वारा लिया जाएगा।
और भी पढ़ें:- Bihar CHO Exam Cancelled : रद्द हुई बिहार सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी परीक्षा, जानें वजह
लिखित परीक्षा का संक्षिप्त विवरण
बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा 7 से 28 अगस्त 2024 के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 11,95,101 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।