Sarkari naukari: Bihar Police SI का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से बीपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

ऐसे चेक करें नतीजे
सबसे पहले बीपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर एसआई भर्ती रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब एक pdf स्क्रीन पर दिखने लगेगी। 
पीडीएफ के माध्यम से आप अपना अनुक्रमांक ढूंढ सकते हैं।

एग्जाम विवरण
बीपीएसएसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती में कुल 536754 उम्मीदवार एग्जाम में शामिल हुए थे। टोटल परीक्षार्थियों में से 21758 उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर दिया गया। 514996 उम्मीदवारों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ है। जिसमें पदों से 20 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

चयन प्रक्रिया 
BPSSC के तहत बिहार पुलिस में एसआई के 1275 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा, पास करना होगा। इसमें सफल उम्मीदवार मुख्य लिखित परीक्षा में भाग लेंगे। इसके बाद शारीरिक परीक्षण होगा। चयन दस्तावेज सत्यापन, चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।