Logo
Bihar STET Result 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। दोनों पेपर (पेपर-1 और पेपर-2) में कुल 2,97,793 उम्मीदवार सफल हुए।  

Bihar STET Result 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। दोनों पेपर (पेपर-1 और पेपर-2) में कुल 4,23,822 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 2,97,793 उम्मीदवार सफल हुए।

पेपर-1 और पेपर-2 का प्रदर्शन 

  • पेपर-1 (कक्षा 9 और 10): 16 विषयों में परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 1,94,697 अभ्यर्थी पास हुए। पास प्रतिशत 73.77% रहा।  
  • पेपर-2 (कक्षा 11 और 12): 29 विषयों में आयोजित इस परीक्षा में 1,03,050 अभ्यर्थी पास हुए। इस पेपर का पास प्रतिशत 64.44% रहा।  

दोनों पेपर के कुल 49 विषयों को मिलाकर 70.25% उम्मीदवारों ने सफलता पाई है।

और भी पढ़ें:- बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा तिथि में कोई बदलाव नहीं, आयोग ने जारी किया नोटिस

Bihar STET क्वालीफाइंग अंक  
सामान्य वर्ग: 75 अंक  
पिछड़ा वर्ग: 68.25 अंक  
ईडब्लूएस: 63.75 अंक  
ओबीसी/एससी/एसटी/महिला/दिव्यांग: 60 अंक

Bihar STET रिजल्ट कैसे देखें?
अभ्यर्थी अपना रिजल्ट BSEB की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2024.com/login पर जाकर चेक कर सकते हैं।

और भी पढ़ें:- बीएसईबी सक्षमता परीक्षा 2.0 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

अगले चरण की प्रक्रिया 
यह परीक्षा 11 जून से 19 जून तक दो पालियों में आयोजित की गई थी और यह कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की गई थी। सफल अभ्यर्थी अब बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के चौथे चरण में शामिल हो सकते हैं। 

5379487