Logo
यह परीक्षा 19 से 21 नवंबर 2024 तक देशभर में आयोजित की जाएगी और इसके तहत कुल 345 पदों की भर्ती की जाएगी।

BIS Admit Card 2024 : भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने 2024 के लिए ग्रुप A, B और C पदों की भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब BIS की आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 19 से 21 नवंबर 2024 तक देशभर में आयोजित की जाएगी और इसके तहत कुल 345 पदों की भर्ती की जाएगी। 

BIS भर्ती परीक्षा 2024 के बारे में जानें
BIS की इस भर्ती परीक्षा के तहत सहायक निदेशक, निजी सहायक, सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO), सहायक, आशुलिपिक, वरिष्ठ सचिवालय सहायक, कनिष्ठ सचिवालय सहायक, तकनीकी सहायक (प्रयोगशाला), तकनीशियन, और वरिष्ठ तकनीशियन जैसे विभिन्न पदों को भरा जाएगा। इन 345 पदों के लिए परीक्षा 19 नवंबर से 21 नवंबर 2024 के बीच आयोजित की जाएगी, और यह परीक्षा देशभर के 49 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

परीक्षा में 150 सवाल होंगे, और प्रत्येक सवाल 1 अंक का होगा। कुल 120 मिनट की परीक्षा अवधि होगी। अंग्रेजी भाषा की परीक्षा को छोड़कर, बाकी प्रश्न द्विभाषी (हिंदी और अंग्रेजी) होंगे। गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन (negative marking) होगा, यानी गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक काटे जाएंगे।

परीक्षा की तिथियां और शिफ्ट्स
19 नवंबर 2024
शिफ्ट 1 (8:30 AM - 10:30 AM): सहायक अनुभाग अधिकारी
शिफ्ट 2 (12:30 PM - 2:30 PM): जूनियर सचिवालय सहायक और निजी सहायक
शिफ्ट 3 (4:30 PM - 6:30 PM): तकनीकी सहायक, आशुलिपिक, सहायक

21 नवंबर 2024
शिफ्ट 3 (4:30 PM - 6:30 PM): वरिष्ठ सचिवालय सहायक, सहायक निदेशक, और वरिष्ठ तकनीशियन

परीक्षा से पहले ध्यान रखने योग्य बातें
एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी ले जाएं: परीक्षा के दिन उम्मीदवार को एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी साथ लानी होगी। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
पहचान पत्र साथ रखें: उम्मीदवार को एक वैध पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि) भी साथ लाना होगा।
साधारण बॉलपॉइंट पेन लाएं: परीक्षा में बैठने के लिए एक साधारण बॉलपॉइंट पेन की आवश्यकता होगी।
परीक्षा के समय पर पहुंचें: परीक्षा के दिन समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें ताकि किसी प्रकार की परेशानी से बच सकें।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड 

  • बीआईएस की आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in   पर जाएं
  • सबसे पहले BIS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • "What's new" सेक्शन में लिंक पर Click करें।
  • अब पंजीकरण क्रेडेंशियल्स दर्ज करें। 
  • लॉगिन बटन पर क्लिक करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।
5379487