BIS Result 2024: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने 2024 में आयोजित ग्रुप A, B और C के विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इन पदों में सहायक निदेशक (Assistant Director), सहायक (Assistant), सहायक अनुभाग अधिकारी (Assistant Section Officer), शॉर्टहैंड टाइपिस्ट (Stenographer), तकनीकी सहायक (Technical Assistant), वरिष्ठ तकनीशियन (Senior Technician) और तकनीशियन (Technician) शामिल हैं।
नवम्बर में हुई थी परीक्षा
ऑनलाइन परीक्षा 19 और 21 नवम्बर 2024 को तीन शिफ्ट्स में आयोजित की गई थी। 19 नवम्बर को तीन शिफ्ट्स थीं—पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे, और तीसरी शिफ्ट 4:30 बजे से 6:30 बजे तक थी। वहीं, 21 नवम्बर को केवल तीसरी शिफ्ट (4:30 बजे से 6:30 बजे) आयोजित की गई।
कुल 345 पर होगी भर्ती
बता दें, 19 नवम्बर को सहायक अनुभाग अधिकारी, जूनियर सचिवालय सहायक, व्यक्तिगत सहायक, तकनीशियन (इलेक्ट्रिशियन/वायरमैन), तकनीकी सहायक (लैब), शॉर्टहैंड टाइपिस्ट और सहायक (CAD) पदों की परीक्षा हुई। वहीं 21 नवम्बर को वरिष्ठ सचिवालय सहायक, सहायक निदेशक (वित्त, एम&सीए, और हिंदी) और वरिष्ठ तकनीशियन पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई। इस भर्ती के माध्यम से 345 खाली पदों को भरा जाएगा जो ग्रुप A, B और C के विभिन्न पदों पर हैं।
यह भी पढ़ें- आरपीएससी वरिष्ठ शिक्षक का एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले, BIS की आधिकारिक वेबसाइट – bis.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर "What’s New" लिंक पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर मौजूद लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपने परीक्षा के अनुसार रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- BIS ग्रुप A, B और C रिजल्ट 2024 का PDF स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड करें।
- अपना नाम और रोल नंबर चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए PDF को सेव करें।