BSF Recruitment 2024: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ग्रुप B और C के विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसमें ग्रुप बी और सी के 144 पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं। बता दें, 22 मई से उम्मीदवार आवेदन शुरू हो चुके हैं। वहीं, इसकी आखरी डेट 17 जून तय की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।
बीएसएफ भर्ती 2024 के जरिए भरे जाने वाले पदों में पैरामेडिकल स्टाफ, एसएमटी वर्कशॉप, वेटरनरी स्टाफ और लाइब्रेरियन में विभिन्न ग्रुप ए, बी और सी पद शामिल किए गए हैं।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों ने 10वीं और 12वीं, जीएनएम, लैब टेक्नीशियन, ITI और लाइब्रेरी साइंस में डिग्री इन पदों के लिए आवेदन के पात्र हैं।
आयु-सीमा
सीमा सुरक्षा बल ग्रुप बी और सी के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा पास करना होगा।
रिक्ति पदों का विवरण
- एसआई नर्स: 14 पद
- एएसआई लैब तकनीशियन: 38 पद
- एएसआई फिजियोथेरेपिस्ट: 47 पद
- एसएमटी वर्कशॉप (Group B): 3 पद
- एसएमटी वर्कशॉप (Group C): 34 पद
- पशु चिकित्सा कर्मचारी (Group C): 3 पद
- वेटरनरी स्टाफ इंस्पेक्टर लाइब्रेरियन: 2 पद
चयन प्रक्रिया
सीमा सुरक्षा बल की इस भर्ती में चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और उसके बाद शारीरिक परीक्षण शामिल होगा।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
- उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर भर्ती सेक्शन पर क्लिक कर दें।
- अब APPLY करने वाले लिंक पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद फीस का भुगतान करके फॉर्म भरें।
- आवश्यकता के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रख लें।
योग्य उम्मीदवार अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।