Logo
BPSC 32nd Judicial Service Result: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट कर दिया है।

BPSC 32nd Judicial Service Result: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट कर दिया है। जूनियर डिवीजन में सिविल जज के लिए 153 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें लॉगिन 
बता दें उम्मीदवारों को बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 की मार्कशीट लॉग इन करने और डाउनलोड करने के लिए अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ या रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करना होगा। आयोग ने 12 नवंबर से 23 नवंबर 2024 के बीच मुख्य (लिखित) परीक्षा में उत्तीर्ण 463 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया। 

कुल खाली पदों की संख्या 

BPSC ने सिविल जजों के कुल 154 पदों को भरा जाएगा।  आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, मुख्य (लिखित) परीक्षा से रोल नंबर 108581 वाले एक उम्मीदवार का परिणाम रद्द कर दिया गया। शेष 458 उम्मीदवारों की मेरिट सूची मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त संयुक्त अंकों के आधार पर तैयार की गई है।

5379487