Logo
BPSC 69th Mains Result 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं मेन एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 1295 उम्मीदवार पास हुए हैं। इस भर्ती परीक्षा में 4 हजार 480 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।

BPSC 69th Mains Result 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं मेन एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 1295 उम्मीदवार पास हुए हैं। इस भर्ती परीक्षा में 4 हजार 480 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

बता दें, कंबाइंड बीपीएससी में 3444 उम्मीदवार परीक्षा में भाग लिए थे, जिसमें 1005 अभ्यर्थी पास हुए हैं। इसमें अनारक्षित कोटि के 508, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 97, अनुसूचित जाति के 134, अनुसूचित जनजाति के 10, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 145, पिछड़ा वर्ग के 83 और पिछड़े वर्गों की महिला कोटि के 28 उम्मीदवार पास हुए हैं।

Combined BPSC में वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी लिखित परीक्षा में 913 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिसमें 262 अभ्यर्थी पास हुए हैं। इसमें अनारक्षित कोटि के 99, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 23, अनुसूचित जाति के 41, अनुसूचित जनजाति के 03, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 61, पिछड़ा वर्ग के 27 और पिछड़े वर्गों की महिला कोटि के 08 उम्मीदवार शामिल हैं।

ये भी पढ़े- आरबीआई ग्रेड बी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी; जानें कब होगा एग्जाम

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुख्य (लिखित) परीक्षा में 93 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिसमें 27 उम्मीदवार सफल हुए हैं। जिसमें अनारक्षित कोटि के 21, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 3 और पिछड़ा वर्ग के 03 अभ्यर्थी शामिल हैं। वहीं, पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी Main Written Examination में 30 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिसमें 1 अभ्यर्थी पास हुए हैं।

Preliminary Examination में 5299 उम्मीदवार हुए थे उत्तीर्ण 
बता दें, प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में 5 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिसमें 5 हजार 299 अभ्यर्थी पास हुए थे। यह परीक्षा 30 सितंबर को राज्य के 31 जिलों के 488 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। प्री परीक्षा में अनारक्षित का कट ऑफ 91.67, महिलाओं का 84, ईडब्ल्यूएस का 86.67, SC का 75, ST का 79.33, BC का 88.67 रहा था।

5379487