BPSC 70th Admit Card 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा (सीसीई) का एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बीपीएससी 70वीं CCE 2024 Prelims Exam में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना Admit Card आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, बीपीएससी 70वीं सीसीई परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित होगी।
कुल इन पदों पर होगी भर्ती
BPSC 70th CCE Exam के लिए उम्मीदवारों को सुबह 9:30 बजे तक एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा, जबकि प्रवेश की अंतिम समय सीमा सुबह 11 बजे है। बीपीएससी 70वीं 2024 परीक्षा सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 2,035 पदों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक ही पाली में आयोजित होगी।
परीक्षा पैटर्न
बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा दो घंटे की होगी। प्रारंभिक प्रश्न पत्र में 150 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर पर ऋणात्मक अंकन (1/3) होगा। बिहार 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य और व्यक्तिगत साक्षात्कार होगा।
ये भी पढ़ें- Punjab NEET PG Counselling: पंजाब नीट पीजी राउंड-2 का आवेदन शुरू, जानें पात्रता मानदंड
ऐसे करें डाउनलोड
- ऑफिशियसल वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा।
- होमपेज पोर्टल पर अपना login credentials दर्ज करें।
- बीपीएससी 70वीं Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
- बीपीएससी एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- अब इसे चेक करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
- अंत में एडमिट कार्ड की एक कॉपी जरूर लेकर रख लें।