Logo
BPSC 70th Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा के संबंध में बड़ा ऐलान किया है। आयोग ने कहा कि यह परीक्षा तय डेट 13 दिसंबर 2024 को ही आयोजित की जाएगी।

BPSC 70th Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा के संबंध में बड़ा ऐलान किया है। आयोग ने कहा कि यह परीक्षा तय डेट 13 दिसंबर 2024 को ही आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 9:30 बजे तक पहुंचना होगा।

सितंबर में शुरु हुई थी आवेदन प्रक्रिया
आयोग ने कहा कि 70वीं परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 सितंबर से शुरू हुई थी और 18 अक्टूबर तक आवेदन स्वीकार किए गए थे। इसके बाद अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 नवंबर तक बढ़ाई गई थी। इस दौरान कुल 4.80 लाख ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1.30 लाख से अधिक आवेदन अंतिम 4 दिनों में शुल्क सहित प्राप्त हुए थे।

ये भी पढ़ें- इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी में निकली असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती, ऐसे करें आवेदन

आयोग ने यह भी कहा कि परीक्षा की पूरी प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है और इस परीक्षा के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अभ्यर्थियों को अपने ई-एडमिट कार्ड में दिए गए परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय पर पहुंचकर परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ने की सलाह दी है और उम्मीद जताई है कि वे परीक्षा में अच्छे परिणाम हासिल करेंगे।
 

5379487