BPSC 70th Mains Exam 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगी परीक्षा की तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 25 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक पटना के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
21 फरवरी से शुरू होगा आवेदन प्रक्रिया
BPSC 70वीं मुख्य परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार 21 फरवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 17 मार्च 2025 रखी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (bpsc.bihar.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि घोषित।
— Bihar Public Service Commission (@BPSCOffice) February 19, 2025
आवेदन प्रक्रिया 21.02.2025 से शुरू, परीक्षा 25 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक पटना मुख्यालय स्थित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी।
अभ्यर्थीगण परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी आयोग के आधिकारिक वेबसाइट… pic.twitter.com/oXh4xdIvI7
BPSC 70th Mains Exam 2025: परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया
यह परीक्षा कुल चार विषयों पर आधारित होगी:
- सामान्य हिंदी
- सामान्य अध्ययन – पेपर 1
- सामान्य अध्ययन – पेपर 2
- वैकल्पिक विषय (उम्मीदवार द्वारा चयनित विषय)
मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार (इंटरव्यू) राउंड के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन बिहार सरकार के विभिन्न प्रशासनिक पदों के लिए किया जाएगा।
छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी
जहां एक ओर BPSC 70वीं मुख्य परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, वहीं दूसरी ओर प्रारंभिक परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन पटना में जारी है। गर्दनीबाग और मूसल्लहपुर हाट में छात्र बड़ी संख्या में एकत्र होकर 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (PT) को दोबारा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं।
छात्रों और शिक्षकों ने BPSC और बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि प्रारंभिक परीक्षा में गड़बड़ियां हुई हैं। हालांकि, अभी तक BPSC की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। बीपीएससी ने इन आरोंपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
क्या BPSC फिर से आयोजित करेगा प्रारंभिक परीक्षा?
छात्रों के बढ़ते विरोध को देखते हुए, संभावना जताई जा रही है कि BPSC इस मामले में कोई स्पष्टीकरण जारी कर सकता है। अगर आयोग इस पर कोई कदम नहीं उठाता है, तो आने वाले दिनों में छात्रों का प्रदर्शन और तेज होने की संभावना है। खान सर के नाम से मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर फैजल खान ने भी दावा किया है उनके पास पेपर लीक होने का पूरा सबूत है।