BPSC Assistant Architect Result 2024 : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 18 जुलाई 2024 को आयोजित सहायक वास्तुविद् (Assistant Architect) लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 103 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। उन्हें अब दस्तावेज सत्यापन के लिए योग्य घोषित किया गया है। यह परीक्षा बिहार में सहायक वास्तुविद् के कुल 106 पदों के लिए आयोजित की गई थी।
ऐसे देखे रिजल्ट
उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक सकते हैं। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है, जिसमें सभी सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं। आयोग ने यह भी बताया है कि दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा।
उत्तर कुंजी और आपत्तियां के बारे में जानें
BPSC ने परीक्षा के बाद 18 जुलाई 2024 को उत्तर कुंजी जारी की थी। इसके बाद उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी पर आपत्ति उठाने का अवसर 13 से 16 सितंबर तक दिया गया था। फिर 18 अक्टूबर को final answer key जारी की गई, और अब 06 दिसंबर को रिजल्ट जारी किए गए हैं।
70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को होगा
इसके अलावा, Bihar Public Service Commission की 70वीं एकीकृत प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को प्रस्तावित है। इस परीक्षा में कुछ उम्मीदवार आयोग द्वारा लागू किए गए नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस प्रक्रिया को 70वीं परीक्षा में लागू नहीं किया जाना चाहिए। हालांकि, आयोग ने स्पष्ट किया है कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं किया गया है और अभ्यर्थियों को भ्रमित किया जा रहा है।